Pyara Hindustan
National

पंजाब सरकार को बीकेयू (उग्रहन)ने दिया अल्टीमेटम,कहा-सरकार हमारी मांगो को पूरा करने में विफल रहती है तो हम 20 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई करेंगे

पंजाब सरकार को बीकेयू (उग्रहन)ने दिया अल्टीमेटम,कहा-सरकार हमारी मांगो को पूरा करने में विफल रहती है तो हम 20 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई करेंगे

पंजाब सरकार को बीकेयू (उग्रहन)ने दिया अल्टीमेटम,कहा-सरकार हमारी मांगो को पूरा करने में विफल रहती है तो हम 20 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई करेंगे
X

पंजाब सरकार को बीकेयू (उग्रहन)ने अब अल्टीमेटम दिया है की अगर सरकार उनकी स्वीकृत मांगों को पूरा करने में विफल रहती है तो वे 20 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई करेंगे।उन्होंने कहा की हम बेकार नहीं हैं। हम अनिश्चित काल तक धरने पर नहीं बैठ सकते है.बीकेयू (उग्रहन) की कई सारी मांगे है जिसको लेकर वो लगातार प्रदर्शन कर रहे है। बता दे की किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर नौ अक्टूबर को अपना अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।

प्रदर्शनकारी बारिश और कीट के हमले के कारण फसलों को हुए नुकसान की वजह से मुआवजा देने, धान की पराली के प्रबंधन के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल की वित्तीय सहायता देने, भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने और मक्का, मूंग तथा बासमती जैसी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रदान किए जाने की मांग कर रहे हैं।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story