पीएम मोदी की मां के निधन पर पूरा बॉलीवुड गमगीन,बॉलीवुड सेलेब्स ने दी पीएम की मां को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी की मां के निधन पर पूरा बॉलीवुड गमगीन,बॉलीवुड सेलेब्स ने दी पीएम की मां को श्रद्धांजलि

आज सुबह -सुबह पीएम मोदी की 100 वर्षीय मां हीराबेन मोदी के निधन की खबर आई जिसके बाद पुरे बॉलीवुड में शोक की लेहेर है और बॉलीवुड स्टार्स अपने -अपने तरह से पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आए. बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने टवीट कर लिखा की आपकी माताश्री हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है।उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो!
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपकी माताश्री #हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है।उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशिर्वाद आपके ऊपर है।मेरी माँ का भी!🙏🕉 pic.twitter.com/L9uPvMWjM2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 30, 2022
देश की हर माँ का आशिर्वाद आपके ऊपर है।वही बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने लिखा की हम अपने जीवन में सबसे कठिन क्षणों का सामना करते हैं, किसी प्रियजन को खोना हमेशा मुश्किल होता है, और माता-पिता हमारी ताकत होते हैं, भले ही हम जानते हैं कि मृत्यु अंतिम घटना है।
The toughest moments that we face in our lives,It is always difficult to lose a loved one,and parents are our strength,even though we know that death is the ultimate eventuality.words can never suffice to convey the intensity of feelings at such a time ॐशांति @narendramodi 🙏🏻 https://t.co/dKvkadRgEO
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) December 30, 2022
ऐसे समय में भावनाओं की तीव्रता व्यक्त करने के लिए शब्द कभी भी पर्याप्त नहीं हो सकते . ॐ शांति.वही बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की माँ को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा की ‘इससे बड़ा दुख कोई नहीं।बता दे पीएम मोदी की माँ की तबियत 2 दिन पहले ही बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.