Pyara Hindustan
National

बालासोर ट्रेन हादसा मामले में CBI का बड़ा एक्शन, CBI ने सिग्नल JE आमिर खान का घर किया सील

बालासोर ट्रेन हादसा मामले में CBI का बड़ा एक्शन, CBI ने सिग्नल JE आमिर खान का घर किया सील
X

ओडिशा के बालासोर रेल हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने बड़ा ऐक्शन लिया है। सीबीआई ने सोरो सेक्शन सिग्नल के जूनियर इंजीनियर JE का घर सील कर दिया है, जहां वह परिवार के साथ किराये पर रह रहा था। बहानागा रेलवे स्टेशन (बालासोर) में हुई दुर्घटना के बाद से सिग्नल JE से सीबीआई ने पूछताछ की थी।

बता दे, बालासोर हादसे में अब तक 292 लोगों की मौत हो चुकी है। 2 जून को हुए हादसे के बाद रेलवे की ओर से सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी। सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान सिग्नल JE से एक अज्ञात स्थान पर पूछताछ की थी।

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से छेड़खानी का अंदेशा

सीबीआई की टीम 16 जून को बालासोर से निकली थी लेकिन सोमवार को अचानक लौटी और सिग्नल JE के घर को सील कर दिया। हादसे के बाद इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़खानी करने का अंदेशा जताया गया था। इसके बाद जांच एजेंसी मामले में शामिल हुई थी।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story