Pyara Hindustan
National

दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने CM केसीआर की बेटी को भेजा नोटिस, 6 दिसंबर को होगी पूछाताछ

दिल्ली शराब घोटाले में CBI  ने CM केसीआर की बेटी को भेजा नोटिस,  6 दिसंबर को होगी पूछाताछ
X

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के तार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से होते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी और टीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता तक पहुंच रहे है। यहीं वजह है कि अब सीबीआई ने के.कविता को छह दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया। केंद्रीय एजेंसी ने कविता को दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा-160 के तहत नोटिस जारी किया है और छह दिसंबर को दोपहर 11 बजे पूछताछ के लिए अपनी सुविधा के अनुसार उपयुक्त स्थान के बारे में बताने को कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कविता पर आम आदमी पार्टी नेताओं को 100 करोड़ रुपये दिलवाने का आरोप है

नोटिस का जवाब देते हुए कविता ने कहा है कि उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया है कि वे उनसे उनके हैदराबाद स्थित आवास पर मिल सकते हैं। कविता को भेजे नोटिस में CBI ने कहा है, ''आबकारी घोटाला मामले की जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनसे कविता वाकिफ हो सकती हैं। इसलिए, जांच के हित में ऐसे तथ्यों को लेकर आपसे पूछताछ जरूरी है।''


घोटाले में कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में दिल्ली की एक अदालत में ED द्वारा दायर रिमांड रिपोर्ट में कविता का नाम आने के बाद उन्होंने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कविता पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये दिलवाने का आरोप है। वहीं घोटाले में अपना नाम आने पर कविता ने बीजेपी पर निशाना साधा । कविता ने कहा कि जिस भी राज्य में चुनाव होने वाला होता है वहां पीएम मोदी से पहले ईडी और सीबीआई पहुंच जाती है।

बता दें कि ईडी ने बुधवार को गुरुग्राम के कारोबारी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। अमित अरोड़ा दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करीबी माना जाता है। कोर्ट को सौपीं रिपोर्ट में ईडी ने बताया कि अमित अरोड़ा ने पूछताछ में टीआरएस नेता के नाम का खुलासा किया। एजेंसी ने दावा किया कि कविता साउथ ग्रुप की एक मुख्य लीडर थीं। उन्होंने अन्य कारोबारी के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story