Pyara Hindustan
National

किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फ़ैसला,केंद्र ने 14 फसलों की MSP की तय

किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फ़ैसला,केंद्र ने 14 फसलों की MSP की तय

किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फ़ैसला,केंद्र ने 14 फसलों की MSP की तय
X

किसानों के लिए मोदी सरकार ने बड़ी पहल की है और आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए गए है जिन फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी और कहा की मोदी सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात दी है, हमारी सरकार बाकी कई फसलों को भी MSP के दायरे में लेकर आई है, कृषि क्षेत्र में कई कदम उठाने से बीमा से सिंचाई तक हर कदम पर सशक्तीकरण हुआ है, मोदी सरकार ने 17 फसलों के लिए MSP का अनुमोदन किया है, तिल पर 523 रुपये की वृद्धि की गई है, पिछले 8 वर्षों में बीज के बाजार के दृष्टिकोण के कारण फायदा हुआ है, किसान सम्मान निधि के तहत 2 लाख करोड़ खाते में जा चुका है, फर्टिलाइजर पर 2 लाख 10 हजार करोड़ की सब्सिडी दी गई है, फसल विविधिकरण को प्रोत्साहन देते हुए सरकार ने MSP की दरों में ऐतिहासिक वृद्धि की थी,

जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई और उससे उनकी बिक्री भी बहुत हुई, पिछले 8 सालों में मोदी सरकार के फैसलों से किसानों की आय बढ़ी है.अनुराग ठाकुर ने कहा की आज कैबिनेट की बैठक में फ़ैसला लिया गया है कि तिल के दाम में 523 रुपए की बढ़ोतरी होगी। मूंग पर प्रति क्विंटल 480 रुपए की बढ़ोतरी होगी। सूरजमुखी पर 358 रुपए प्रति क्विंटल है। मूंगफली पर 300 रुपए की बढ़ोतरी होंगी। उन्होंने कहा की आयात पर निर्भरता कम हुई है। किसानों की आय बढ़ी है। स्वीकृत दरें कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर एमएसपी तय करने के सिद्धांत के अनुरूप हैं.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story