चीन की नापाक चाल, LAC पर 200 चीनी घुसपैठियो को भारतीय सैनिको ने खदेड़ा

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन और भारत के बीच एक बार फिर तनाव बढ गया है । दरअसल भारत ने श्रीलंका में एक डील करके चीन के मंसूबों को समुद्र में मिला दिया। सिर्फ इतना ही नही एप्पल और टेस्ला जैसी दो दिग्गज कंपनियो ने यह ऐलान कर दिया है कि वह 2022 तक चीन से अपना बोरिया बिस्तर समेट लेगी। और यही वजह है कि चीन की बौखलाहट इतनी ज्यादा बढ़ी हुई है कि अब अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिको ने घुसपैठ की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने नाकाम करके बड़ी सफलता हासिल कर ली है।
दरअसल चीन लगातार भारत पर नजरे गडाए बैठे हुआ है एक बार फिर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की हिमाकत की है। सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया कि चीन के 200 फौजी तिब्बत के रास्ते भारत में घुसे और खाली बंकरों को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया। इसके बाद भारतीय सेना ने उनमें से कुछ सैनिकों को हिरासत में भी ले लिया।
There was a face-off in Arunachal Sector last week between soldiers of India & China as there is a difference in perception of Line of Actual Control: Sources in Defence Establishment (1/2)
— ANI (@ANI) October 8, 2021
The engagement between the two sides lasted for a few hours & was resolved as per the existing protocols. There was no damage caused to own defences in the engagement: Sources in Defence Establishment (2/2)
— ANI (@ANI) October 8, 2021
माना जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में चीनी सेना भारतीय बंकरों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आए थे। बता दें कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन इससे पहले भी इस तरह की कई बार हिमाकत कर चुका है। कई मीडिया रिर्पोट में यह जानकारी दी गई है कि इस मामले को बाद में स्थानीय सैन्य कमांडरों के स्तर पर सुलझाया गया। चीनी सैनिकों को रिहा कर दिया गया और स्थिति सामान्य हुई। पूरी घटना पर अभी सेना की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। लेकिन, रक्षा और सुरक्षा सूत्रों ने समाचार साइट को बताया कि भारतीय सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कई चीनी घुसपैठिये घायल हुए है।
Breaking: Many Chinese soldiers injured in a clash between India-China troops in Arunachal Pradesh as Patrol of both sides came to face to face last week. Indian soldiers heavily outnumbered the PLA.
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) October 8, 2021
बता दे कि यह पहला मौका नही है जब इस तरह से चीन ने भारतीय सीमा में दाखिल होने का दुस्साहस किया हो लगतार चीन अपनी चालबाजियो को अंजाम दे रहा है। पूर्वी लद्दाख में बहुत पहले से ही दोनों देशों में तनाव बना हुआ है। पिछले साल गलवान घाटी में हुई भारत-चीन के सैनिकों की हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव अभी तक बरकरार है। इस झड़प के बाद पिछले साल भारत-चीन के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए थे। बहुत बड़ी संख्या में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ खड़ी हुई थीं। हालांकि धीरे धीरे विवाद को सुलझाने की कोशिश की गई और कई दौर की वार्ता के बाद तनाव अभी भी जारी है।