Pyara Hindustan
National

सीएम केजरीवाल ने सरकारी बंगले पर खर्च किए 45 करोड़ ,बीजेपी ने मांगा इस्तीफा,कहा -ये भ्रष्टाचार भी है और जनता से विश्वासघात भी

सीएम केजरीवाल ने सरकारी बंगले पर खर्च किए 45 करोड़ ,बीजेपी ने मांगा इस्तीफा,कहा -ये भ्रष्टाचार भी है और जनता से विश्वासघात भी

सीएम केजरीवाल ने सरकारी बंगले पर खर्च किए 45 करोड़ ,बीजेपी ने मांगा इस्तीफा,कहा -ये भ्रष्टाचार भी है और जनता से विश्वासघात भी
X

टाइम्स नाउ नवभारत के ऑपरेशन शीशमहल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा खुलासा किया गया.शहर के सिविल लाइंस इलाके स्थित सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास के 'सौंदर्यीकरण' पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए।अब इस मामले को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल को जमकर घेरा है.बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने लिखा यही केजरीवाल मंदिर के समय चिल्लाते थे इस पैसे से मंदिर नहीं अस्पताल बनाओ,स्टेचू नहीं स्कूल बनाओ,आज ख़ुद के लिए जनता के पैसों से 8 लाख का पर्दा, 20 लाख की कारपेट, 40 लाख की अलमारी , वियतनाम का मार्बल ,ये भ्रष्टाचार भी है और जनता से विश्वासघात भी.यही नहीं उन्होंने आगे लिखा की आज सारा देश देश रहा है कि केजरीवाल कहाँ से कहाँ आ गया ,कभी यही केजरीवाल एफ़िडेविट लेकर घूम रहा था कि बंगला नहीं लूँगा ,मैंने बार बार कहा है कि जिस दिन केजरीवाल के बंगले का सच सामने आ गया उस दिन केजरीवाल कितना भ्रष्टाचारी है ये सारे देश के सामने आ जाएगा।

वही बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा की पर्दे में रहने दो, प्रदा ना हटाओं ।प्रदा जो हट गया तो केजरीवाल लुट जाएगा ।भेद खुल जाएगा।वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंदर सचदेवा ने कहा की केजरीवाल आज दिल्ली की जनता के प्रति जवाबदेह हैं कि कोविडकाल में जब अधिकांश लोक विकास कार्य ठप्प थे उन्होंने अपने बंगले के सौंदर्यकरण पर लगभग 45 करोड़ रूपये किस नैतिक अधिकार से खर्च किये?केजरीवाल अपने शीशमहल को जनता के देखने के लिये सार्वजनिक रूप से खोलें।अरविंद केजरीवाल नैतिक जिम्मेदारी स्वीकारें और अविलंब इस्तीफा दें।



Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story