Pyara Hindustan
National

मुख्यमंत्री योगी ने 63 हिंदू बंगाली परिवारों को दिया पुनर्वास प्रमाण पत्र 52 साल पहले पूर्वी पाकिस्‍तान से भारत आए बंगाली हिंदुओं को सीएम योगी ने दी सौगात, खेती की जमीन समेत मिला घर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में 63 हिंदू बंगाली परिवारों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें पुनर्वास योजना का लाभ दिया

मुख्यमंत्री योगी ने 63 हिंदू बंगाली परिवारों को दिया पुनर्वास प्रमाण पत्र  52 साल पहले पूर्वी पाकिस्‍तान से भारत आए बंगाली हिंदुओं को सीएम योगी ने दी सौगात, खेती की जमीन समेत मिला घर
X

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 63 बंगाली हिन्दू परिवारों को कृषि भूमि का पट्टा और आवास का आवंटन पत्र सौंपा. ये सभी 63 परिवार 1970 में पाकिस्तान से आकर यूपी में बस गए थे और मेरठ के हस्तिनापुर में रह रहे थे. ये परिवार पिछले कई सालों से आवास और खेती के लिए कृषि भूमि की मांग कर रहे थे. ये कार्यक्रम पुनर्वासन कार्यक्रम/लोकभवन में आयोजित किया गया


बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए सीएम योगी की सौगात, 63 परिवारों का खत्म हुआ 52 साल का इंतजार


इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज आपकी सालों का इंतजार दूर हुआ है. इन 63 परिवारों को कानपुर के रसूलाबाद में प्रत्येक परिवार को 2 एकड़ भूमि,आवास,शौचालय मिल रहा है. सीएम ने कहा कि ये लोग बांग्लादेश से निर्वासित होकर यहां आए. मेरठ के सूत मिल में इन्हें नौकरी दी गई, 1984 में मिल बंद हो जाने के बाद 63 परिवार 38 वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे कि उनको ये सब मिले


Shyren Messy

Shyren Messy

Editor & Reporter


Next Story