Pyara Hindustan
National

सीएम योगी ने कुमार मंगलम बिरला से की मुलाकात,मंगलम बिरला ने नोएडा में कन्वेंशन सेंटर की स्थापना के लिए सरकार से मांगा सहयोग

सीएम योगी ने कुमार मंगलम बिरला से की मुलाकात,मंगलम बिरला ने नोएडा में कन्वेंशन सेंटर की स्थापना के लिए सरकार से मांगा सहयोग

सीएम योगी ने कुमार मंगलम बिरला से की मुलाकात,मंगलम बिरला ने नोएडा में कन्वेंशन सेंटर की स्थापना के लिए सरकार से मांगा सहयोग
X

भारतीय उद्योग जगत को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आमंत्रण देने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ₹5 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश लेकर यूपी लौटे हैं।सीएम योगी की मुलाकात आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला से भी हुई जहा उन्होंने नोएडा में एक कन्वेंशन सेंटर की स्थापना के लिए सरकार से सहयोग मांगा और कहा कि यह कन्वेंशन सेंटर दुनिया के बड़े कन्वेंशन सेंटरों में से एक होगा। बिरला समूह ने यूपी की सेक्टोरल नीतियों की सराहना की और फ़ूड प्रोसेसिंग, डेटा सेंटर, वेयरहाउसिंग व लॉजिस्टिक्स म साथ-साथ सोलर एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिए मुख्यमंत्री से अपनी कार्ययोजना साझा की। पिरामल एंटरप्राइजेज के अजय पिरामल ने कहा कि कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों म निर्वहन के लिए सतत प्रयत्नशील है।

प्रधानमंत्री जी के टीबी मुक्त भारत के संकल्प से जुड़कर हम वाराणसी में खास अभियान चलाएंगे। उन्होंने फार्मा पार्क के विकास के लिए बड़े निवेश के संबंध में मुख्यमंत्री से अपनी रुचि जताई। इसी तरह, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के एमडी सज्जन जिंदल ने पॉवर जनरेशन के लिए सोनभद्र में अत्याधुनिक तकनीक वाले पम्प स्टोरेज प्लांट की स्थापना, कानपुर में ईवी मैन्युफैक्चरिंग इकाई की स्थापना और एक नई पेंट इकाई लगाने पर भी चर्चा की। जिंदल ने कानपुर में एक मंदिर और नैमिषधाम के विकास में सहभागी बनने का इच्छा भी जाहिर की।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story