Pyara Hindustan
National

सीएम योगी ने नव वर्ष पर दी शुभकामनाएं, बोले- नए साल में और भी तेज गति के साथ होगा विकास, योगी ने नए साल के पहले दिन ही जनता दरबार में लोगों की सुनी फरियाद

सीएम योगी ने नव वर्ष पर दी शुभकामनाएं, बोले- नए साल में और भी तेज गति के साथ होगा विकास, योगी ने नए साल के पहले दिन ही जनता दरबार में लोगों की सुनी फरियाद
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. आज नव वर्ष के पहले दिन सीएम ने गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही अपने मठ में जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में आए सभी फरियादियों के शिकायत पत्रों को देखा और उसके समाधान के लिए तैनाद अधिकारियों को निर्देश दिए. चुकी आज साल का पहला दिन है इसी के साथ रविवार भी है. इस खास मौके पर सीएम अपने गृह जनपद में रहे और लोगों की समस्ययों को सुना.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पास आए लोगों की फरियाद सुनी साथ ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम इन दिनो गोरखपुर के दौरे पर हैं. जहां से उन्होंने नए वर्ष की शुरुआत की. सीएम ने सबसे पहले लोगों को नव वर्ष पर्व की शुभकानाएं दी जिसके बाद उन्होंने गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.

सीएम ने दी नए साल की शुभकानाएं

उत्तर प्रदेश के सीएम ने देश प्रदेश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी के उत्तम स्वास्थय की कामना की. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि “आप सभी को ईसवी सन् -2023 की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम की कृपा से यह नूतन वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य, उत्साह और आरोग्यता से अभिसिंचित करे”

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story