Pyara Hindustan
National

सपा ने भाजपा पर में बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप, चुनाव आयोग को चिट्टी लिखकर की शिकायत

सपा ने भाजपा पर में बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप, चुनाव आयोग को चिट्टी लिखकर की शिकायत
X

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए हुए मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. एमएलसी चुनाव में कई जगहों पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को लिखित शिकायत भेजी गई है. पत्र में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग करने का भी आरोप लगाया है.

समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में संतकबीरनगर के हैसरबाजार मतदान केंद्र, बस्ती के गौर ब्लॉक मतदान केंद्र और बस्ती के विक्रमजोत ब्लॉक मतदान केंद्र पर गड़बड़ियों का ज़िक्र किया गया है. यहां समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से पुनः मतदान कराए जाने की भी अपील की है. पत्र में आरोप है कि 9 अप्रैल को संतकबीर नगर के हैसरबाजार मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्या​शी के पक्ष में जबरन मत डलवाए गए. पत्र में आरोप है कि यहां 190 मतों में से सभी 190 मत डलवा दिए गए. जबकि कई मतदाता मुंबई में रह रहे हैं.

आरोप है कि बस्ती के गौर ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र पर कई मतदाताओं का फर्जी मतदान करा दिया गया. जब असली मतदाता वहां पहुंचा तो उसे मारपीट कर पुलिस ने भगा दिया. आरोप है कि बस्ती के विक्रमजोत मतदान केंद्र पर हरैया के भाजपा विधायक ने बूथ कैप्चरिंग कर फर्जी मतदान करा दिया.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में एमएलसी चुनाव के मतदान में की गई तमाम गड़बड़ियों का जिक्र किया है. इसके साथ ही गड़बड़ी की शिकायतों वाले केंद्रों पर दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की है.

बता दें, यूपी में 36 विधान परिषद सीटों को लेकर चुनाव होना था जिसमें से 9 सीटों पर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के निर्विरोध चुनना तय है, बाकि 27 सीटों के लिए बीते 9 अप्रैल को वोट पड़े थे। वोटिंग प्रक्रिया के दौरान समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये कई शिकायती भी पोस्ट की थी। 12 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story