Pyara Hindustan
National

मनीष सिसोदिया के घर CBI की छापेमारी को कांग्रेस ने दिया समर्थन,कहा - आम आदमी पार्टी पर 1 नहीं बल्कि 10 छापेमारी होनी चाहिए

मनीष सिसोदिया के घर CBI की छापेमारी को कांग्रेस ने दिया समर्थन,कहा - आम आदमी पार्टी पर 1 नहीं बल्कि 10 छापेमारी होनी चाहिए

मनीष सिसोदिया के घर CBI की छापेमारी को कांग्रेस ने दिया समर्थन,कहा - आम आदमी पार्टी पर 1 नहीं बल्कि 10 छापेमारी होनी चाहिए
X

शराब पॉलिसी को लेकर CBI ने दिल्ली के उप -मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी की है और उनसे सवाल पूछे जा रहे है। एक तरफ जहा कांग्रेस इस छापेमारी का समर्थन कर रही है तो दूसरी तरफ TMC और कई और नेता इस कार्यवाइ से है ख़फ़ा। TMC संसद सौगात रॉय ने कहा की बीजेपी के दो हाथ हैं सीबीआई और ईडी। उन्होंने बंगाल और महाराष्ट्र में भी ऐसा ही किया। सत्येंद्र जैन पर भी छापे मारे गए। यह विपक्ष को दबाने का हथकंडा है। छापेमारी में कुछ नहीं मिला। वही कांग्रेस नेता संदीप दिक्षित ने कहा की आम आदमी पार्टी पर 1 नहीं बल्कि 10 छापेमारी होनी चाहिए ,मुझे आश्चर्य नहीं हुआ की आज छापेमारी हुई है बल्कि आश्चर्य यह है की अभी तक क्यों नहीं हुई थी ,जितने घोटालों में इनके नाम आ रहे है अगर इनकी जांच हुई तो कैबिनेट में आम आदमी पार्टी का एक भी मंत्री नहीं बचेगा।

वही CBI की रेड पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा-अब जब केजरीवाल आगे बढ़ रहे हैं तो भाजपा उन्हें अस्थिर करने में लगी हैं और पहले सत्येंद्र जैन अब सिदोदिया को टारगेट कर रही है. वही मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की कार्यवाई पर बोलते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिखा मनीष सिसोदिया आज़ाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं। आज US के सबसे बड़े अख़बार NYT ने फ़्रंट पेज पर उनकी फ़ोटो छापी। और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी। ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?



Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story