Pyara Hindustan
National

मिमक्री विवाद के बीच कांग्रेस नेता उदयभान का उपराष्ट्रपति धनखड़ पर विवादित बयान, BJP ने किया पलटवार

मिमक्री विवाद के बीच कांग्रेस नेता उदयभान का उपराष्ट्रपति धनखड़ पर विवादित बयान, BJP ने किया पलटवार
X

टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी के द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के बाद सत्ता और विपक्षी दलों के नेता एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं, जहां एक तरफ भाजपा नेताओं ने इस पूरे जाटों का अपमान बता रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस और अन्य नेता कई मुद्दों से जाटों के अपमान वाली बातों को जोड़ रहे हैं और बीजेपी से जवाब मांग रहे है.

वही दूसरी तरफ हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उदयभान ने कहा है कि झुका हुआ जाट, टूटी खाट यानी चारपाई किसी काम की नहीं होती. दरअसल हरियाणा के जींद में उदय भान पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति धनखड़ को लेकर कहा कि जब किसान आंदोलन कर रहे थे तब उपराष्ट्रपति चुप रहे, जब खिलाड़ी आंदोलन कर रहे थे तब भी उपराष्ट्रपति कुछ नहीं बोले वो खामोश रहे. उन्होंने आगे कहा कि जब कुश्ती की खिलाड़ी साक्षी मलिक प्रेस कांफ्रेंस कर रही थी, तब हमारी आंखों में भी आंसू आ गए थे लेकिन उस वक्त भी उपराष्ट्रपति चुप ही रहे.

मिमक्री विवाद के बीच कांग्रेस नेता उदयभान का उपराष्ट्रपति धनखड़ पर विवादित बयान, BJP ने किया पलटवार

अब इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब यह जगजाहिर है कि संवैधानिक पदों का अपमान करना कांग्रेस पार्टी और INDI गठबंधन का डीएनए है. हरियाणा कांग्रेस प्रमुख के बोल भी साफ यही दर्शाते हैं कि संवैधानिक पदों का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है.

आपको बता दें कि इन दिनों उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला गरमाया हुआ है. इस मुद्दे को लेकर जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी जहां विपक्ष पर हमला कर रही है तो वहीं विपक्षी दल बीजेपी पर मुद्दे से भटकाने का आरोप लगा रहे हैं.

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story