Pyara Hindustan
National

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अमित शाह को लिखा पत्र

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अमित शाह को लिखा पत्र

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, अमित शाह को लिखा पत्र
X

कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राहुल गांधी को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपल ने लिखा की मैं भारत जोड़ो यात्रा में महत्वपूर्ण सुरक्षा उल्लंघनों पर आपका ध्यान आकर्षित करता हूं.भारत जोड़ो यात्रा एक पदयात्रा है जो देश में शांति और सद्भाव लाने के लिए किया जा रहा है केंद्र सरकार को इसमें बदले की भावना से काम नहीं लेना चाहिए।कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली में 24 दिसंबर को 'भारत जोड़ो यात्रा' की सुरक्षा में सेंध लगी। पुलिस राहुल गांधी के इर्द-गिर्द भीड़ को नियंत्रित कर घेरा बनाने में नाकाम रही जबकि उन्हें -जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी तथा कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं की अतीत में हुई हत्या का भी उल्लेख किया और कहा कि सरकार को प्रतिशोध की राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए तथा कांग्रेस नेताओं की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपल ने अमित शाह से अपील करते हुए कहा की राहुल गाँधी के साथ -साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे सभी नेताओं को सरकार सुरक्षा मुहैया करवाए।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story