कांग्रेस आलाकमान पर महासंकट, क्या पंजाब चुनाव से पहले गिरेगी कांग्रेस की सरकार ?
पंजाब कांग्रेस से उपजे संकट ने बढ़ाई राहुल सोनिया की मुश्किलें

राहुल गांधी सोनिया गांधी के सिर पर अब महासंकट मंडरा रहा है क्योकि एक ओर जहां नवजोत सिंह सिद्धु ने भी अपने पद से इस्तीफा देकर पार्टी को चेताने का काम किया है तो वहीं अब पंजाब के पुर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने भी अब कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है इसी कड़ी में कैप्टन अमरिंदर ने बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस छोड़ रहा हूं लेकिन बीजेपी में नहीं जा रहा, कैप्टन ने कहा में अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता, पंजाब में आ रही एक और राजनीतिक ताकत, अमरिंदर ने कहा कांग्रेस का पतन हो रहा है, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। तो साफ तौर पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे थे, लेकिन कांग्रेस में बने रहने का उनका कोई इरादा नहीं है जिसने कांग्रेस आला कमान की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
Former Punjab CM Captain Amarinder Singh has made it clear he wasn't joining the BJP but had no intention of continuing in Congress, which he said was going downhill with senior leaders completely ignored and not given a voice: Office of Capt Amarinder Singh pic.twitter.com/d0dbi5zMzY
— ANI (@ANI) September 30, 2021
Amarinder Singh can create a new party, at least 30 MLA's of Punjab congress are in touch in Captain : Media Reports#Punjab #Congress
— NewsBox India🚨 (@Newsbox_India) September 30, 2021
वहीं ये भी खबर सामने आ रही है कि कैप्टन कम से कम 40 विधायकों को अपने साथ कांग्रेस से बाहर ले जा सकते हैं, ऐसे में 30 से 40 विधायकों के कैप्टन अमरिंदर के संपर्क में लगातार होने की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं कैप्टन ने कांग्रेस को अपने बायो ऑन से हटा दिया है वहीं सूत्रों का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह आज रात तक कांग्रेस से औपचारिक रूप से इस्तीफा देने जा रहे हैं।
Brk: It's final now. @capt_amarinder has removed #Congress from his bio on @TwitterIndia .. @rohanduaT02 @TheNewIndian_in pic.twitter.com/nsRXX4fWvf
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) September 30, 2021
इससे पहले कैप्टन अमरिंदर अमित शाह से मिल चुके हैं हांलाकि कैप्टन ने कृषि कानून को लेकर अमित शाह से किसान बिल को लेकर चर्चा की है और इसे रद्द करने की मांग की है तो वहीं कैप्टन अमरिंदर ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की है और एनएसए अजीत डोभाल को सौंपे कुछ गोपनीय दस्तावेज, तो वहीं पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में तनाव कम की स्थितियां सामने आई है जहां 10-15 विधायक कांग्रेस आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं।