Pyara Hindustan
National

दिल्ली LG ने केजरीवाल सरकार की 47 फाइलें वापस लौटाईं, फाइलों पर CM की जगह कर्मचारियों के हस्ताक्षर

दिल्ली LG ने केजरीवाल सरकार की 47 फाइलें वापस लौटाईं, फाइलों पर CM की जगह कर्मचारियों के हस्ताक्षर
X

राजधानी दिल्ली में सियासी हलचल काफी तेज है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की 47 फाइलें लौटाईं है। हालाकि यह कौन सी 47 फाइलें है इस पर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन एएनआई की खबर के मुताबिक दिल्ली एलजी सचिवालय ने 47 फाइलें लौटा दी हैं, जिन पर सीएम के हस्ताक्षर नहीं हैं। सीएमओ के कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षरित इन फाइलों में शिक्षा विभाग और वक्फ बोर्ड से संबंधित फाइलें शामिल हैं।

बता देंं कि कुछ वक्त पहले ही दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल हस्ताक्षर के बिना ही मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा फाइल उनकी राय और मंजूरी के लिए भेजी जा रही हैं।आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच विभिन्न मुद्दों पर टकराव के बीच यह दावा किया गया था।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story