Pyara Hindustan
National

दिल्ली की ब्‍यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, दिल्ली LG ने 12 IAS अफसरों का किया तबादला

दिल्ली की ब्‍यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, दिल्ली LG ने 12 IAS अफसरों का किया तबादला
X

दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर जहां एक तरफ सीबीआई डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से 12 IAS अफसरों का तबादले का आदेश जारी कर दिया. यह आदेश उस समय जारी किया गया, जब CBI की टीम डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.

बता दे, ट्रांसफर किए गए आईएएस अफसरों में जितेंद्र नारायण, विवेक पांडेय, गरिमा गुप्ता, उदित प्रकाश राय और अनिल कुमार सिंह जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. गौरतलब है नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आमने-सामने हैं. कुछ समय पहले नई शराब पॉलिसी में अनियमितताओं को लेकर उपराज्यपाल ने CBI जांच की सिफारिश की थी. शुक्रवार को सीबीआई ने इस मामले में 14 घंटे तक सिसोदिया के घर सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. उपराज्यपाल ने बिना कोई कारण बताए इन अफसरों की नोटिस जारी किया है.

ट्रांसफर किए गए IAS अफसरों की लिस्ट

जितेंद्र नारायण (1990 बैच, AGMUT कैडर)

अनिल कुमार सिंह (1995 बैच, AGMUT कैडर)

विवेक पांडे (2003 बैच, AGMUT कैडर)

गरिमा गुप्ता (2004 बैच, AGMUT कैडर)

शुरबीर सिंह (2004 बैच, AGMUT कैडर)

आशीष एम. मोर (2005 बैच, AGMUT कैडर)

उदित प्रकाश राय (2007 बैच, AGMUT कैडर)

विजेंद्र सिंह रावत (2007 बैच, AGMUT कैडर)

कृष्ण कुमार (2010 बैच, AGMUT कैडर)

कल्याण सहाय मीणा (2010 बैच, AGMUT कैडर)

सोनल स्वरूप (2012 बैच, AGMUT कैडर)

हेमंत कुमार (2013 बैच, AGMUT कैडर)

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story