ED की चार्जशीट में अनिल देशमुख के बेटों का नाम शामिल ,किरिट सोमैया का ट्वीट क्या गिरफ्तार होंगे अनिल देशमुख के बेटे ?
ED की चार्जशीट में अनिल देशमुख के बेटों का नाम शामिल ,किरिट सोमैया का ट्वीट क्या गिरफ्तार होंगे अनिल देशमुख के बेटे ?

अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, पहले ही मनी लॉन्डरिंग में लगातार उनसे पूछताछ जारी है और ED ने देशमुख के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है जिसमे अनिल देशमुख को ही मुख्य आरोपी बताया गया है लेकिन चार्जशीट में इस बार अनिल देशमुख के दोंनो बेटों का नाम भी शामिल है और कही न कही इसी वजह से अब कई सारे सवाल खड़े हो रहे है। किरीट सोमैया ने भी इस मामले के बारे में ट्वीट किया और लिखा की वसूली मामले अब अनिल देशमुख के बेटों का नाम भी शामिल है और आने वाले वक़्त में इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है साथ ही किरीट सोमैया ने अनिल परब का नाम भी अपने ट्वीट में शामिल किया और लिखा की जैसे जैसे वसूली मामले में जांच आगे बढ़ेगी वैसे ही अनिल परब का नाम निकल कर सामने आएगा।
#AnilDeshmukh Sons named in #VASOOLI chargesheet by ED. Can be arrested
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) December 30, 2021
In further investigation Role of Anil Parab can be checked
ED इ डी ने चार्जशीटमध्ये अनिल देशमुख चा मुलांचे नाव घेतले आहे. त्यांची अटक होऊ शकते
पुढील तपासात अनिल परब यांची भूमिका तपासता येईल@BJP4India pic.twitter.com/SNHZGJOQmy
आपको बता दे ED द्वारा दाखिल की गयी 7000 पेज की चार्जशीट में अनिल देशमुख के दोंनो बेटों के अलावा उनके CA भाविक पंचवानी का नाम बतौर आरोपी दर्ज़ किया गया है साथ ही अनिल परब का नाम भी शामिल है लेकिन ED ने परिवहन मंत्री और शिव सेना के नेता अनिल परब के बारे में कोई विशेष जिक्र नहीं किया है।