Pyara Hindustan
National

ED की चार्जशीट में कांग्रेस को लेकर बड़ा खुलासा,प्रियंका गांधी ने एमएफ हुसैन की पेंटिंग 2 करोड़ में खरीदने के लिए राणा कपूर को किया था मजबूर

ED की चार्जशीट में कांग्रेस को लेकर बड़ा खुलासा,प्रियंका गांधी ने एमएफ हुसैन की पेंटिंग 2 करोड़ में खरीदने के लिए राणा कपूर को किया था मजबूर

ED की चार्जशीट में कांग्रेस को लेकर बड़ा खुलासा,प्रियंका गांधी ने एमएफ हुसैन की पेंटिंग 2 करोड़ में खरीदने के लिए राणा कपूर को किया था मजबूर
X

ED की चार्जशीट में कांग्रेस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर ने गाँधी परिवार और कांग्रेस के नेताओं की पोल खोल दी है।यस बैंक के सह -संस्थापक और मनी लॉन्डरिंग में आरोपित राणा कपूर ने ED को बताया है उन्हें एमएफ हुसैन द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग को कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा से दो करोड़ रुपए में खरीदने के लिए मजबूर किया गया था। इस पेंटिंग की बिक्री से मिले धन से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी का न्यूयोर्क में इलाज हुआ था। यहा की विशेष अदालत में मनी लॉन्डरिंग मामले में ED द्वारा कपूर उनके परिवार , दीवान हाउसिंग और फाइनेंस लिमिटेड के प्रमोटर भाइयों कपिल और धीरज वधावन और अन्य के खिलाफ दायर दूसरे आरोपपत्र में राणा कपूर का यह बयान शामिल है।

आरोपपत्र के मुताबित कपूर ने ED को यह भी बताया था की तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवरा ने कहा था की अगर हुसैन की पेंटिंग नहीं खरीदी तो ना गाँधी परिवार से उनके संबंध बन पाएंगे ना ही उन्हें पद्मा भूषण मिलेगा। राणा कपूर ने कहा की पेंटिंग के लिए उन्होंने अपने बैंक के निजी खाते से चेक के जरिये 2 करोड़ का भुगतान किया था। यही नहीं राणा कपूर ने दावा किया की बाद में मिलिंद देवरा ने गुप्त रूप में उन्हें बताया था की बिक्री से मिले धन काउपयोग गाँधी परिवार ने न्यूयोर्क में सोनिया गाँधी के इलाज में किया था।


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story