लैंड फॉर जॉब' घोटाले में 15 जगहों पर ED की छापेमारी, लालू यादव के बेटे, बेटियों और करीबियों के ठिकानों पर ED ने की छापेमारी
लैंड फॉर जॉब' घोटाले में 15 जगहों पर ED की छापेमारी, लालू यादव के बेटे, बेटियों और करीबियों के ठिकानों पर ED ने की छापेमारी

लैंड फॉर जॉब' घोटाले मामले में सीबीआई के बाद अब ED की एंट्री हो गई है और लालू परिवार पर ED का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है.लैंड फॉर जॉब' केस में 15 जगहों पर ED की छापेमारी चल रही है.लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव उनकी बेटियों और करीबियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी चल रही है यही नहीं ED लालू प्रसाद यादव के CA के घर पर भी छापेमारी कर रही है. दिल्ली, पटना, नोएडा और गाज़ियाबाद में अलग - अलग ठिकानों पर ED का छापा चल रहा है.
WATCH | ED की रेड से कितनी बढ़ेंगी लालू की मुश्किलें ? @romanaisarkhan | @kumarprakash4u | @i_manojverma | @surajojhaa | @_shashankkr#LandForJob #LaluPrasadYadav #EDRaid pic.twitter.com/Tzo9sZONxl
— ABP News (@ABPNews) March 10, 2023
बता दे लैंड फॉर जॉब' घोटाला तब किया गया था जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे और उन्होंने कई लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए सस्ते दाम में कई जमीन अपने और अपने करीबियों के नाम करवाई थी जिसका भंडाफोड़ हो गया था। पिछले साल भी इस मामले में सीबीआई ने छापेमारी की थी और अब इस मामले में सीबीआई के बाद ED की एंटी हो गई हैं.