Pyara Hindustan
National

दिल्ली शराब घोटाले मामलें में ED का बड़ा एक्शन, मनीष सिसोदिया का करीबी गिरफ्तार

दिल्ली शराब घोटाले मामलें में ED का बड़ा एक्शन, मनीष सिसोदिया का करीबी गिरफ्तार

दिल्ली शराब घोटाले मामलें में ED का बड़ा एक्शन, मनीष सिसोदिया का करीबी गिरफ्तार
X

दिल्ली शराब घोटाले मामलें में ED का बड़ा एक्शन देखने को मिला है जहा ED ने मनीष सिसोदिया के करीबी और बड़े कारोबारी अमित अरोड़ा को धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। अरोड़ा गुरुग्राम स्थित 'बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड' के निदेशक हैं।बता दे सीबीआई ने मामले में हाल ही में दायर आरोपपत्र में दावा किया है कि अमित अरोड़ा और दो अन्य आरोपी दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के 'करीबी सहयोगी' हैं.अमित अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया पर जम कर निशाना साधा।

बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने लिखा की अमित अरोड़ा गिरफ्तार! सिसोदिया और आप के "बडी" ने समझाया था कि कैसे ₹10000 करोड़ का कारोबार 2 शराब के बड़े लोगों को दिया गया और कमीशन को 12% तक कैसे बढ़ाया गया ताकि 6% आप नेताओं के लिए किकबैक के रूप में लिया जा सके और पंजाब, गोवा, गुजरात चुनावों में इस्तेमाल किया जा सके . आप को विक्टिम कार्ड खेलना बंद करना चाहिए और अदालतों और एजेंसियों के सामने खुद को क्लीन चिट देना बंद करना चाहिए, आज तक शरब घोटाला का कोई मामला रद्द नहीं किया गया है, आप के नेता विजय नायर जेल में हैं और उन्हें कोई राहत नहीं मिली है - सिसोदिया को एफआईआर नहीं मिल पाई है उसके खिलाफ खारिज कर दिया.

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story