Pyara Hindustan
National

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ED की तीसरे दिन की पूछताछ हुई ख़त्म , कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ED की तीसरे दिन की पूछताछ हुई ख़त्म , कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ED की तीसरे दिन की पूछताछ हुई ख़त्म , कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
X

नेशनल हेराल्ड मामले में तीसरे दिन की पूछताछ के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी कार्यालय से रवाना हो गयी लेकिन ED द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर आज भी कांग्रेस ने किया जम कर प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और जांच एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा मुद्दा किसी एक व्यक्ति का किसी एक दल का नहीं है। मुद्दा ये है कि भारत सरकार के एजेंसी का जिस तरह दुरुपयोग हो रहा है। उसके विरोध में सब लोग हैं। आज देश में महंगाई पर बेरोजगारी पर सदन में चर्चा नहीं हो रही है। 19 सांसदों को सस्पेंड किया गया.विपक्ष को धरना देने से रोका जा रहा है। लोगों को गिरफ़्तार किया जा रहा है। विरोध प्रकट करने का विपक्ष के पास क्या जरिया है? जनता को पता होना चाहिए कि केंद्र सरकार का जिस प्रकार का रवैया है वो लोकतंत्र के हित में नहीं है.

वही दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की पहले राहुल गांधी को बुलाया गया..5 दिन तक लगातार पूछताछ की गई अब सोनिया गांधी को बुलाया गया। देश के अंदर जो ED का आतंक है इसका फैसला जल्द होना चाहिए। हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जल्द फैसला करे.बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी दर से आम आदमी चिंतित है। वे इन मुद्दों पर संसद में चर्चा नहीं होने देते। सबसे पहले उन्होंने चार सांसदों को निलंबित किया। फिर कल 19 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया.कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा की नेशनल हेराल्ड से जुड़े सारे पेपर ED के पास हैं, जिसकी वे सालों से जांच कर रहे हैं। राहुल गांधी से पूछताछ की गई उसी मामले में सोनिया गांधी जो कि बीमार है उन्हें बुलाने की क्या ज़रूरत थी.


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story