मनजिंदर सिंह सिरसा के बाद पंजाब के ये बड़े किसान नेता भी हुए बीजेपी में शामिल। राकेश टिकैत को दिखाएंगे बाहर का रास्ता।
मनजिंदर सिंह सिरसा के बाद पंजाब के ये बड़े किसान नेता भी हुए बीजेपी में शामिल। राकेश टिकैत को दिखाएंगे बाहर का रास्ता।

आज पंजाब के कई प्रख्यात नेता बीजेपी में शामिल हुए। दिल्ली के बीजेपी पार्टी हेडक्वाटर में सभी को बीजेपी द्धारा शपथ ग्रहण कराई गई। इस दौरान सभी नेताओं ने बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की। पंजाब के पूर्व डीजीपी श्री सरदीप सिंह विर्क, पंजाब कॉपरेटिव बैंक के फॉर्मर चेयरमेन श्री अवतार सिंह जिरा, फॉर्मर एस.ए.डी के लीडर सरबजीत सिंह मक्कर, इंडस्ट्रीयलिस्ट श्री हरचरन सिंह रनौता और साथ ही पंजाब से कई प्रख्यात लोग ने आंदोलन को ख़त्म करने के मक़सद से बीजेपी की सदस्यता ली।
Ex-DGP Punjab Shri Sarbdeep Singh Virk, former chairman of Punjab cooperative bank Shri Avtar Singh Zira, former SAD leader Sarabjit Singh Makkar, industrialist Shri Harcharan Singh Ranauta and other eminent personalities from Punjab #JoinBJP at party headquarters in New Delhi. pic.twitter.com/lbaaweS6lP
— BJP (@BJP4India) December 3, 2021
वहीं कल ही अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा बुधवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। इससे पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा।आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के प्रभारी शेखावत ने कहा था कि सिरसा को पार्टी में शामिल करने से निश्चित रूप से राज्य में अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव में मदद मिलेगी।
Eminent personalities from Punjab join BJP at party headquarters in New Delhi. https://t.co/OngTP85Cxo
— BJP (@BJP4India) December 3, 2021
सिरसा राष्ट्रीय राजधानी में शिरोमणि अकाली दल का एक प्रमुख चेहरा रहे हैं और तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन का मजबूती से समर्थन कर रहे थे।