Pyara Hindustan
National

अब राम मंदिर की तर्ज़ पर होगी ज्ञानवापी में 'कारसेवा'? बीजेपी नेता विनय कटियार ने उठायी मांग, कहा- ज्ञानवापी में बंद हो मुस्लिमों की एंट्री, बढ़ाई जाए शिवलिंग की सुरक्षा

अब राम मंदिर की तर्ज़ पर होगी ज्ञानवापी में कारसेवा? बीजेपी नेता विनय कटियार ने उठायी मांग, कहा- ज्ञानवापी में बंद हो मुस्लिमों की एंट्री, बढ़ाई जाए शिवलिंग की सुरक्षा
X

बीजेपी नेता विनय कटियार ने ज्ञानवापी मामले को लेकर बन रहे हालातों पर चिंता जताते हुए शिवलिंग की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. वाराणसी की जिला अदालत से लेकर देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे इस केस को लेकर कटियार ने कहा, 'कोर्ट में इस केस की सुनवाई होती रहेगी लेकिन सबसे पहले ज्ञानवापी में मुस्लिमों की एंट्री बैन कर देनी चाहिए.

राम मंदिर आंदोलन के अगुवा नेताओं में से एक रहे कटियार ने कहा कि वहां पर जितनी जल्द हो सके मुस्लिम लोगों को हटाने का आदेश जारी करने के साथ-साथ शिवलिंग की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए. इस मामले को लेकर जो काशीवासी ऐसी मांगों को लेकर आंदोलन चला रहे हैं हम उन्हें हरसंभव सहयोग करेंगे.

ज्ञानवापी पर सियासत तेज हो गई है. जमीयत-उलमा-ए-हिंद की देवबंद में विशाल सभा के दौरान मौलाना महमूद मदनी ने कहा, 'आग को आग से नहीं बुझाया जा सकता. मुसलमानों के सब्र का इंतहान लिया जा रहा है. हम लोग मुश्किल हालात में हैं. चाहे कुछ हो जाए मैं ईमान पर समझौता नहीं करूंगा.'

बताते चलें कि यहां मथुरा और कुतुब मीनार जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही है. जमीयत से जुड़े 5 हजार मौलाना मुस्लिम बुद्धिजीवी शामिल होने पहुंचे हैं. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की गई है जिसमें मांग की गई है कि देश में 100 साल से ज्यादा पुरानी मस्जिदों का सर्वे हो.

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story