Pyara Hindustan
National

पहली कैबिनेट बैठक में सीएम योगी का बड़ा फैसला, 'निःशुल्क राशन वितरण' योजना को तीन माह तक बढ़ाया

पहली कैबिनेट बैठक में सीएम योगी का बड़ा फैसला, निःशुल्क राशन वितरण योजना को तीन माह तक बढ़ाया
X

उत्तर प्रदेश की दोबारा कमान संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल से शुरू की गई फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। शपथ ग्रहण के अगले दिन ही यानी आज उन्होंने अपनी नई कैबिनेट के साथ बैठक की जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

बता दे, सीएम योगी ने कहा, 'कोरोना काल में देश के हर नागरिक के लिए एक संबल प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री अन्न योजना आरम्भ की गयी थी। इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ नागरिक लाभ ले रहे थे। अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2022 तक लगभग 15 महीनों तक इस योजना का लाभ सभी को देश के अंदर प्राप्त हुआ और अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां करीब 15 करोड़ लोग इसका लाभ लेते थे। उत्तर प्रदेश सरकार ने अंत्योदय तथा गृहस्थ लाभार्थी जिनकी संख्या 15 करोड़ है, उनके लिए ये योजना सरकार ने अपनी तरफ से शुरू की थी और अप्रैल 2020 में तीन महीनों के लिए उस समय लागू किया और बाद में उसे बढ़ाकर पहले तीन माह फिर अगले चार महीने के लिए राज्य सरकार ने बढ़ाई थी।'

क्या है निःशुल्क राशन वितरण' योजना?

सीएम योगी ने बताया, 'पहले यह योजना मार्च 2022 तक ही थी इसलिए इस योजना को जिसके तहत यूपी के 15 करोड़ जनता को, अंत्योदय परिवार को 35 किलो खाद्यान्न, पात्र गृहस्थी के परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न प्राप्त होता है। राज्य शासन ने इसके साथ ही प्रत्येक परिवार को 1 किलो दाल, 1 किलो रिफाइंड तेल, 1 किलो आयोडाइज्ड नमक भी उपलब्ध कराया था। इसके साथ अंत्योदय परिवारों को एक किलो चीनी भी राज्य शासन ने अपने स्तर पर प्रदान की थी। यह योजना मार्च 2022 तक ही थी, आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि इस योजना को अगले तीन महीने तक फिर चलाएंगे। यह फैसला 15 करोड़ की जनता को समर्पित है। सरकार पहले भी जनता के साथ खड़ी रही और कोरोना जैसी महामारी के समय भी पूरी मदद की।'

अखिलेश यादव ने फ्री राशन योजना को लेकर कसा था तंज

बता दे, कोरोना काल से शुरू की गई फ्री राशन योजना को लेकर अखिलेश यादव ने तंज कसा था और अखिलेश ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'इस समय गरीबों को जो राशन मिल रहा है, वह केवल चुनाव तक मिलने वाला है। चुनाव के बाद यह नहीं मिलेगा। पहले इसे नवंबर तक दिया जाना था, लेकिन जब उत्तर प्रदेश चुनाव की घोषणा की गई, तो उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन मार्च तक मिलेगा। दिल्ली के बजट में राशन का पैसा नहीं रखा है, क्योंकि वह जानते हैं कि मार्च में चुनाव खत्म हो जाएगा।'

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story