Pyara Hindustan
National

शिंदे-फडणवीस सरकार ने पर्यटन विभाग के 59 हजार 610 करोड़ के विकास कार्य पर लगाई रोक, फडणवीस बोलें- उद्धव सरकार ने जितना पैसा नहीं था उससे 5 गुना ज्यादा पैसा बांट दिया

शिंदे-फडणवीस सरकार ने पर्यटन विभाग के 59 हजार 610 करोड़ के विकास कार्य पर लगाई रोक, फडणवीस बोलें- उद्धव सरकार ने जितना पैसा नहीं था उससे 5 गुना ज्यादा पैसा बांट दिया
X

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी सरकार के एक और बड़े प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है। सूबे की नवनिर्वाचित सरकार को अस्तित्व में आए एक महीना हो चुका है। अब तक नई सरकार ने एमवीए सरकार के महाराष्ट्र में 'आपातकाल पेंशन योजना' रोकने समेत कई बड़े फैसलों को पलटा है।

जानकारी के मुताबिक शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र पर्यटन विभाग के 59 हजार 610 करोड़ के विकास कार्यों को स्थगित करने का बड़ा फैसला लिया है। इससे पहले सामाजिक न्याय विभाग के 600 करोड़ रुपये के विकास कार्य, दलित-आदिवासी समुदाय के 1200 करोड़ रुपये के शैक्षणिक और आर्थिक विकास कार्यों को निलंबित कर दिया।

बता दे, आदित्य ठाकरे की परियोजनाओं की समीक्षा पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा कि अब अगर हम उसे वैसे ही चलने दे तो फिर सरकार का भट्टा बैठ जाएगा। इसलिए सभी की समीक्षा की जा रही है। किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि ये पूरे व्यवस्था की समीक्षा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब सरकार का समर्थन समाप्त हो गया था तब ऐसे समय में सरकार को 400 परियोजनाएं नहीं निकालने चाहिए थे। जितना पैसा नहीं था उससे 5 गुना ज्यादा पैसा बांट दिया...

बता दें, महाराष्ट्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान एडवेंचर पर्यटन नीति पेश की गई थी। इसके तहत विभिन्न पहलों की घोषणा की गई थी। शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में फडणवीस उपमुख्यमंत्री हैं। शिंदे सरकार की दलीलहै कि एमवीए सरकार ने गठबंधन दलों के दबाव और जल्दबाजी में कई गलत निर्णय लिए है।



Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story