Pyara Hindustan
National

फिर दिखी फारूक अब्दुल्ला की तिलमिलाहट, बोले- हम चीन से बात करते हैं तो पाकिस्तान से क्यों नहीं?

फिर दिखी फारूक अब्दुल्ला की तिलमिलाहट, बोले- हम चीन से बात करते हैं तो पाकिस्तान से क्यों नहीं?
X

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भारत की चीन से हुई बात को लेकर गुरुवार (23 फरवरी) को सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि चाइना से बात हो सकती है तो पाकिस्तान से क्यों नहीं हो रही.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में कहा, ''चीन हमारे सरहद पर बैठा है. वो हमारे अंदर घुसे हुए हैं, लेकिन हम उनसे बात करते हैं तो हम पाकिस्तान से बात क्यों नहीं कर रहे हैं? वो बात करने को तैयार है लेकिन ये बात नहीं करते.'' दरअसल हिंदुस्तान और चाइना ने बुधवार (22 फरवरी) को बीजिंग में कूटनीतिक वार्ता की और पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर टकराव वाले बचे स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने के प्रस्तावों पर चर्चा की थी.

मामला क्या है?

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि दोनों देशों ने बीजिंग में भारत-चीन सीमा विषय पर विचार विमर्श एवं समन्वय के कार्यकारी तंत्र (WMCC) मीटिंग की थी.मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने वर्तमान समझौते और प्रोटोकॉल के तहत जल्द ही 18वें चरण की वरिष्ठ सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की थी.

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story