Pyara Hindustan
National

दिल्ली पूर्व मेयर प्रीति अग्रवाल को भ्रष्टाचार केस में मिली क्लीन चिट, AAP ने लगाया था आरोप

दिल्ली पूर्व मेयर प्रीति अग्रवाल को भ्रष्टाचार केस में मिली क्लीन चिट, AAP ने लगाया था आरोप
X

दिल्ली बीजेपी की पूर्व मेयर प्रीति अग्रवाल को भ्रष्टाचार के मामले में क्लीन चिट मिल गई है। दिल्ली लोकायुक्त ने प्रीति अग्रवाल को क्लीन चिट देकर मामले को बंद कर दिया है। लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि पूर्व मेयर प्रीति अग्रवाल के खिलाफ उन्हे कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला है। बता दें कि AAP ने प्रीति पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए दिल्ली में पोस्टर लगाए थे। सीबीआई जांच की मांग की थी।

भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली लोकायुक्त की ओर से मिली क्लीन चिट के बाद पूर्व मेयर प्रीति अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा 'सत्यमेव जयते'!

बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में मेयर प्रीति अग्रवाल के खिलाफ आम आदमी पार्टी से नेता प्रतिपक्ष राकेश कुमार ने अलग अलग मामलों में भ्रष्टाचार को लेकर कई जांच एजेंसियों को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में मेयर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। मामला लोकायुक्त पहुंचा जहां उन पर लगे आरोपो को लेकर कोई सबूत रिकॉर्ड नहीं पाया गया। इन्हीं सब रिकार्ड को लेकर लोकायुक्त ने पूर्व मेयर को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story