Pyara Hindustan
National

ज्ञानवापी मसले पर हिन्दुओं का समर्थन करने की मिली सज़ा, अखिलेश यादव के आदेश के बाद अलीगढ़ महिला महानगर अध्यक्ष पद से हटाई गईं रुबीना, भड़कीं रुबीना खानम ने कहा राष्ट्रवादी होने का इनाम मिला मुझे...

ज्ञानवापी मसले पर हिन्दुओं का समर्थन करने की मिली सज़ा, अखिलेश यादव के आदेश के बाद अलीगढ़ महिला महानगर अध्यक्ष पद से हटाई गईं रुबीना, भड़कीं रुबीना खानम ने कहा राष्ट्रवादी होने का इनाम मिला मुझे...
X

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रही बयानबाजियों के बीच अलीगढ़ की महिला नेता रुबीना खानम ने हिंदुओं के पक्ष में बयान दिया था. ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना खानम पर अब सपा ने एक्शन ले लिया है.

दरअसल, समाजवादी पार्टी की अलीगढ़ महानगर अध्‍यक्ष रुबीना खानम को बिना अनुमति बयानबाजी करना भारी पड़ा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की स्वीकृति से यूपी प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल ने उनको समाजवादी महिला महानगर अध्यक्ष पद से पदमुक्त कर दिया है. सपा ने अपनी बयानबाजी के मशहूर रुबीना खानम पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है.

अलीगढ़ की महिला महानगर अध्‍यक्ष रुबीना खानम ने हाल ही में वीडियो जारी कर ज्ञानवापी मस्जिद मसले पर बयान दिया था. उन्‍होंने कहा,'हिन्दू पक्ष ये दावा कर रहा है कि प्राचीन काल में यहां मंदिर था. किसी शासक ने बल पूर्वक मंदिर तोड़कर यहां मस्जिद बनाई थी. इस दावे के बाद हमारे धर्म गुरुओं और उलेमाओं को इस बात को समझना चाहिए कि अगर यह बात साबित हो जाती है कि प्राचीन काल में वहां पर मंदिर था, तो किसी भी कब्जा की हुई जमीन पर हमारे इस्लाम में नमाज पढ़ना हराम है. अगर यह बात साबित हो जाता है कि वहां पर मंदिर रहा है तो हमारे उलेमा और धर्मगुरु हिन्दू पक्ष को वह जगह वापस कर दें. इसके साथ उन्‍होंने हिंदू पक्ष से भी कहा कि इसकी पूरी निष्पक्षता से जांच करा ली जाए. अगर वहां पर मंदिर होने का दावा गलत निकलता है तो हिन्दू पक्ष को भी शांति से अपना दावा छोड़ना होगा.

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आदेश के बाद अलीगढ़ महिला महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम को अनुशासनहीनता के आरोप में पद से हटा दिया गया है. वहीं, अब इस मामले में रुबीना खानम ने सपा मुखिया पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी होने का इनाम मुझे मिल चुका है. अगर मैं पार्टी के मुताबिक बोलती तो अनुशासनहीनता नहीं थी. लेकिन जब मैंने सभी धर्मों के सम्मान की बात कही तो मुझे सपा पार्टी के पद से मुक्त कर दिया गया. क्या सभी धर्मों की भलाई के लिए बात करना अनुशानहीनता है?

सपा से पदमुक्त होने के बाद समाजवादी महिला सभा की पूर्व महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम ने एक वीडियो जारी करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित, मुसलमानों और हिंदुओं के धर्म का सम्मान करना, आस्थाओं का सम्मान करते हुए अपनी बात कहना अगर अनुशासनहीनता में आता है तो ऐसी अनुशासनहीनता मैं बार-बार करना चाहूंगी. उन्होंने कहा कि अब समाजवादी पार्टी में रहने का मेरा कोई मतलब नहीं है. आज पद से हटाया है. कल पार्टी से निकालेगी. उन्होंने कहा कि मैं ऐसी पार्टी में खुद नहीं रहना चाहती, जहां मैं सच नहीं बोल सकती. हिंदू भाइयों की बात नहीं कर सकती

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story