Pyara Hindustan
National

राज्यपाल सीवी आनंद बोस का ममता सरकार को बड़ा आदेश, शाहजहां शेख को तुरंत करें गिरफ्तार

राज्यपाल सीवी आनंद बोस का ममता सरकार को बड़ा आदेश, शाहजहां शेख को तुरंत करें गिरफ्तार
X

संदेशखाली मामले को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहे है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता सरकार को बड़ा आदेश दिया है। राज्यपाल ने आदेश दिया है कि TMC नेता शाहजहां शेख की तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

सोमवार को राजभवन की तरफ से ममता सरकार को आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि अगर राज्य सरकार शेख को गिरफ्तार करने में विफल साबित होती है तो उसे 72 घंटो के भीतर कारणो की रिर्पोट राज्यपाल कार्यलय को सौंपनी होगी।इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली मामले में स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई की। इस मामले में सुनवाई कर रहे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि हमने सिर्फ एसआईटी के गठन पर रोक लगाई हुई है, लेकिन शाहजहां शेख को पकड़ने पर कोई रोक नहीं है।



बता दें कि संदेशखाली की TMC नेता शाहजहां शेख पर लोगों की जमीन कब्जाने और महिलाओं से यौन शोषण के आरोप लगे हैं। स्थानीय लोगों ने शाहजहां शेख और दूसरे टीएमसी नेताओं पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। शाहजहां शेख बीती 5 जनवरी से फरार है।



Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story