नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार पर एचडी कुमारस्वामी ने खोली कांग्रेस की पोल, जानिए क्या कहा?

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी है। अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी का बड़ा बयान सामने आया है। एचडी कुमारस्वामी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए बुलाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह सब समाज के एक वर्ग के वोट हासिल करने के लिए कर रही है।
कुमारस्वामी ने कहा कि अब कांग्रेस राष्ट्रपति के लिए बहुत सम्मान और स्नेह दिखा रहे हैं। अगर ऐसा है तो उन्होंने उनके खिलाफ उम्मीदवार क्यों खड़ा किया?'' कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस कह रही हैं कि बीजेपी आदिवासियों का अपमान कर रहे हैं। यह सब केवल लोगों का ध्यान हटाने और समाज के एक वर्ग से वोट हासिल करने के लिए है।
#WATCH हम कांग्रेस के गुलाम नहीं हैं और हम अपना फैसला खुद लेंगे: नए संसद भवन के उद्घाटन में हिस्सा लेने के पूर्व पीएम देवेगौड़ा के फैसले पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, बेंगलुरु pic.twitter.com/r1wEhNneAA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2023
रिपब्लिकल पार्टी ऑफ इंडिया के नेता और केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि NDA सरकार ने निर्णय लिया है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से होना चाहिए। PM मोदी के प्रयास से ही ये नया संसद भवन खड़ा हुआ है। विपक्ष को इसपर राजनीति करने की आवश्यकता नहीं थी। लोकतंत्र में ये ठीक नहीं है। विपक्ष के इस निर्णय का हम विरोध करते हैं।
NDA सरकार ने निर्णय लिया है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से होना चाहिए। PM मोदी के प्रयास से ही ये नया संसद भवन खड़ा हुआ है। विपक्ष को इसपर राजनीति करने की आवश्यकता नहीं थी। लोकतंत्र में ये ठीक नहीं है। विपक्ष के इस निर्णय का हम विरोध करते हैं: केंद्रीय… pic.twitter.com/ZqHqftQZkq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2023
बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जारी विवाद के बीच लगभग 25 राजनीतिक पार्टियों ने सरकार के समर्थन का ऐलान किया है। ये सभी 25 पार्टियां संसद भवन के उद्घाटन समारोह मे शामिल होंगी। इनमें से लगभग 7 पार्टियां सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।