Pyara Hindustan
National

गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर लगाया घुसपैठ ना रोकने का आरोप, हिमंता बिस्वा की तारीफों के बांधे पुल

गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर लगाया घुसपैठ ना रोकने का आरोप,  हिमंता बिस्वा की तारीफों के बांधे पुल
X

पश्चिम बंगाल दौरे के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे। इस दौरान असम में हेमंत बिस्वा सरकार के एक साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक तरफ ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की तो वहीं हेमंता बिस्वा सरकार की तारीफ की।

अमित शाह ने कहा कि "असम की बीजेपी सरकार ने CAPF के साथ मिलकर केंद्र सरकार की मदद से राज्य में घुसपैठ के खिलाफ एक अभेद्य दीवार बनाने का काम किया है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पश्चिम बंगाल और असम दोनों राज्यों में घुसपैठ रोकने की कोशिश कर रही है। पश्चिम बंगाल में जहां तृणमूल सरकार विफल हो गई है, वहीं असम की हेमंत बिस्वा सरमा सरकार घुसपैठ को रोकने की कोशिश कर रही है। सरमा सरकार घुसपैठ के खिलाफ और भारत सरकार की नीति के साथ चट्टान की तरह खड़ी है"।

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर है। अपने पहले दिन की शुरुआत भारत-बांग्लादेश सीमा की यात्रा के साथ की, जहां उन्होंने सीमा सुरक्षा प्रणाली की समीक्षा की। यहां उन्होंने कहा कि "चुनाव के दौरान हमने असम के लोगों से भी वादा किया था कि हम राज्य में घुसपैठ रोकेंगे। मैंने बांग्लादेश सीमा का दौरा किया। आंकड़े बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के छह साल के शासन के दौरान असम में घुसपैठ पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और अब यह लगभग न के बराबर है "।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story