Pyara Hindustan
National

गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर से नवनीत राणा करेंगी मुलाकात

गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर से नवनीत राणा करेंगी मुलाकात
X

हनुमान चालीसा विवाद से चर्चा में आईं अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा कल दिल्ली आ सकती हैं. यहां वो गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर सकती हैं. जेल से बाहर आकर गृहमंत्री से उनकी इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा करने के बाद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को देशद्रोह के आरोप में जेल भेजा गया था. हालांकि मुंबई सेशन कोर्ट ने उनको बेल दे दी इसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

अस्पताल से बाहर आकर उन्होंने एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला किया और कहा कि उनकी ये लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया और चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो उनके खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार उन्हें किस बात की सजा दे रही है. अगर हनुमान चालीसा पढ़ना और भगवान का नाम लेना गुनाह है तो वो 14 दिन क्या 14 साल तक जेल में रहने के लिए तैयार हैं.गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर से नवनीत राणा करेंगी मुलाकात

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story