गृह मंत्री अमित शाह ने संयुक्त किसान मोर्चा को किया फोन, SKM ने बातचीत के लिए बनाया पैनल

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन के भविष्य को लेकर शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर आज अहम बैठक बुलाई। और बातचीत के लिए पांच लोगों के एक पैनल का गठन किया गया जो सरकार से बातचीत करेगा। इस पैनल में युद्धवीर, अशोक धावले, बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह चढूनी, शिवकुमार कक्का का नाम शामिल है।
लेकिन बड़ी खबर यह सामने आई है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संयुक्त किसान मोर्चा को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। इसके बाद बातचीत के लिए पांच लोगों का एक पैनल बनाया गया है। दरअसल कृषि कानूनो की वापसी के बाद से ये किसान संगठन मांग कर रहे थे कि सरकार किसाम संगठनो से बातचीत करें।
Alleged #FarmersProtest will Continue till December 7
— The Analyzer🇮🇳 (@Indian_Analyzer) December 4, २०२१ॉअमित शाह ने किया फोन, किसान नेताओं ने बातचीत के लिए बनाया पैनल : संयुक्त किसान मोर्चा
According to Alleged Farmers, If Central Government talks Positively with the Committee, then & only then will the Protest be Withdrawn❗
Meanwhile, Home Minister Amit Shah has invited the Sanyukt Kisan Morcha for Talks
मीटिंग के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि 5 लोगों की कमेटी बनाई है। यह कमेटी सरकार से सभी मामलों पर बातचीत करेगी। सरकार को बातचीत करनी है तो कमेटी से संपर्क कर सकती है। अगली मीटिंग संयुक्त किसान मोर्चा की यहीं पर 7 तारीख को 11-12 बजे होगी। टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा भी ऐसे ही काम करता रहेगा।