गृह मंत्री अमित शाह की चुनौती से तिलमिलाए संजय राउत, ED,CBI और NCB को बताया सरकार के तीन कवच

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के दौरे पर सत्ताधारी शिवसेना को सीधे और स्पष्ट शब्दो में चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत दिखाओ और हमसे लड़ो। बीजेपी की इस चुनौती से शिवसेना और उनके सांसद संजय राउत कितने तिलमिलाए हुए है ये उनके बयान साफतौर पर बता रहे है। संजय राउत ने अमित शाह की चुनौती का जवाब देते हुए कहा कि आरोप लगाया कि केंद्र सरकार तीन कवच के साथ लड़ रही है। आप सीबीआई, ईडी और एनसीबी के तीन कवच के साथ महाराष्ट्र में हमसे लड़ रहे हैं। उन तीन कवचों को उतारो और सामने लड़ो, "राउत ने शाह की चुनौती का जवाब देते हुए कहा, 'साहस दिखाओ, हमारे साथ लड़ो। हम वही हैं जिन पर हमला किया जा रहा है। शिवसेना छत्रपति शिवाजी महाराज की वंशज है। राउत शाह की चुनौती के जवाब में उन्होंने कहा, ''हम मोर्चे से लड़ेंगे और लड़ेंगे।''
बता दे महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शिवसेना को बेनकाब करते हुए कहा था कि शिवसेना ने सत्ता के लिए बीजेपी के साथ विश्वासघात किया हिंदुत्व से समझौता किया और एनसीपी कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गई। जिसके बाद संजय राउत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शिवसेना, हमारी सरकार और हमारे हिंदुत्व पर सवाल उठाकर देश को गुमराह कर रही हैं। हालांकि लोग उन पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं। मैं भाजपा के नेताओं में यह विफलता देख सकता हूं।" राज्यसभा सदस्य ने जोर देकर कहा कि शिवसेना ने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है और न ही भविष्य में कभी इसे छोड़ेगी।