कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर 4 घंटे चली पार्टी की अहम बैठक, प्रशांत किशोर भी मीटिंग में शामिल
सोनिया गांधी,कांग्रेस,, प्रशांत किशोर ,राहुल गांधी,के सी वेणुगोपाल,

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई. ये बैठक चार घंटे तक चली. बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अंबिका स मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कुछ अन्य नेता मौजूद रहे. इसके अलावा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी बैठक में शामिल हुए. कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल होने और सलाहकार के तौर पर काम नहीं करने को कहा है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने पार्टी में शामिल होने में रुचि दिखाई है और पार्टी की कमजोरियों और सुधार के लिए क्या करने की जरूरत है इसको लेकर प्रेजेंटेशन दिया
#UPDATE Congress party meeting held at the residence of party chief Sonia Gandhi in Delhi has ended. The meeting lasted for almost 4 hours, Prashant Kishor has given a presentation to the leaders, KC Venugopal will brief about it.
— ANI (@ANI) April 16, 2022
Congress top brass in huddle with Prashant Kishor
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/hKH1PAI91V#Congress #PrashantKishor pic.twitter.com/qKvN8BcBMq
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने मीटिंग के बाद मीडिया से की बात !
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने एक प्रेजेंटेशन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और कुछ बड़े नेताओं के सामने पेश की. उनके इस प्रेजेंटेशन पर समीक्षा के लिए टीम बनाई जाएगी, जो कुछ समय बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और उसके बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा
"Every detail will be informed within a week's time," says Congress leader KC Venugopal when asked whether Prashant Kishor will work as a strategist in the Congress party or will he join the party pic.twitter.com/4FvDCMPJes
— ANI (@ANI) April 16, 2022
प्रशांत किशोर, सोनिया गांधी के आवास से निकले, पिछले दरवाजे से ही आए और पिछले दरवाज़े से ही गए, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का कहना है कि पीके ने 2024 को लेकर प्रेजेंटेशन दी है, पीके का पार्टी में क्या रोल होगा वो एक हफ्ते में साफ हो जाएगा !
Prashant Kishor leaves from the residence of Congress party chief Sonia Gandhi after the meeting ended. pic.twitter.com/LZ1Zr1twWL
— ANI (@ANI) April 16, 2022
कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है. पिछले महीने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों में पार्टी को हर जगह बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि यह अर्जेंट मीटिंग पार्टी के खो रहे जनाधार को फिर से मजबूत करने और पार्टी को मजबूत करने के लिए बुलाई गई है. यही वजह है कि इसमें चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी बुलाया गया है. पार्टी में बड़े स्तर पर बदलाव की चर्चा भी जोर पकड़ रही है. यही नहीं पार्टी की निगाहें जल्द होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव पर भी है. पार्टी चाहती है कि खुद को मजबूत किया जाए और यहां बेहतर प्रदर्शन किया जाए. इसके अलावा पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भी अभी से तैयारी में जुटना चाहती है, ताकि वह बीजेपी को टक्कर दे सके.