Pyara Hindustan
National

पंजाब में राज्‍यपाल ने CM भगवंत मान को पढ़ाया संविधान,कहा - गलत राय बनाने से पहले पढ़ ले आर्टिकल 167 और 168

पंजाब में राज्‍यपाल ने CM भगवंत मान को पढ़ाया संविधान,कहा - गलत राय बनाने से पहले पढ़ ले आर्टिकल 167 और 168

पंजाब में राज्‍यपाल ने CM भगवंत मान को पढ़ाया संविधान,कहा - गलत राय बनाने से पहले पढ़ ले आर्टिकल 167 और 168
X

पंजाब में राज्‍यपाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच टकराव बढ़ते जा रही है। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अखबारों में प्रकाशित सीएम पंजाब के प्रेस बयानों पर प्रतिक्रिया दी और सीएम पंजाब को पत्र लिखा और उन्हें संविधान के अनुच्छेद 167 और 168 को पढ़ने के लिए कहा।उन्होंने लिखा की आपके बयान पढ़ने के बाद मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि शायद आप मुझसे 'बहुत ज्यादा' नाराज हैं।राज्यपाल ने आगे लिखा की ''मुझे लगता है कि आपके कानूनी सलाहकार आपको सही जानकारी नहीं दे रहे हैं, इसलिए मैं आपको संविधान के अनुच्छेद 167 और 168 के प्राविधानों को पढ़ने के लिए भेज रहा हूं जिसे पढ़कर शायद मेरे बारे में आपकी राय निश्चित रूप से बदल जाए।

बता दे राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा 22 सितंबर को प्रस्‍तावित विधानसभा का विशेष सत्र की मंजूरी वापस लेने के बाद सरकार ने इसके लिए 27 सितम्बर की तिथि फाइनल की थी लेकिन राज्यपाल ने इस फैसले पर भी सवाल उठा दिए और सत्र का एजेंडा बताने की मांग करदी जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने टवीट कर लिखा था विधानमंडल के किसी भी सत्र से पहले सरकार/प्रेसी की सहमति एक औपचारिकता है। 75 वर्षों में, किसी भी प्रेसी/सरकार ने सत्र बुलाने से पहले कभी भी विधायी कार्यों की सूची नहीं मांगी। विधायी कार्य बीएसी और स्पीकर द्वारा तय किया जाता है। अगली सरकार सभी भाषणों को भी उनके द्वारा अनुमोदित करने के लिए कहेगी। यह बहुत ज्यादा हो गया है

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story