Pyara Hindustan
National

BBC के दफ़्तर में आयकर विभाग की तीसरे दिन भी रेड जारी,कर्मचारियों को अगले नोटिस तक वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश

BBC के दफ़्तर में आयकर विभाग की तीसरे दिन भी रेड जारी,कर्मचारियों को अगले नोटिस तक वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश

BBC के दफ़्तर में आयकर विभाग की तीसरे दिन भी रेड जारी,कर्मचारियों को अगले नोटिस तक वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश
X

BBC के दिल्ली और मुंबई में स्थित दफ्तरों पर पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग (IT) की रेड जारी है. दोनों ऑफिसों में 14 फरवरी को IT रेड शुरू हुई थी. विभाग ने इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी को लेकर यह जांच शुरू की थी. रेड के बाद से लेकर अब तक कंपनी की तरफ से सिर्फ इतना कहा गया है कि वे जांच में पूरा सहयोग कर कर रहे हैं और सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कह दिया गया है.बता दे जब रेड की गई थी तभी सभी कर्मचारियों के फ़ोन जब्त कर लिए गए थे और सबके कंप्यूटर सिस्टम के पासवर्ड लिखवाए गए थे.

इस रेड को लेकर पूरा विपक्ष हमलावार हो गया और सरकार को घेरने लगा.कांग्रेस ने टवीट कर लिखा की था कि पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया. अघोषित आपातकाल. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि हम (कांग्रेस) अडानी मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और BBC के दफ्तर पर इस तरह की कार्रवाई हो रही है.


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story