Pyara Hindustan
National

लता दीदी के जाने से देश ही नहीं पूरी दुनिया में शोक की लहर। फ्रांस ने भी दी श्रद्धांजलि, इंडियन क्रिकेट टीम ने काली पट्टी बांध जताया दुख।

लता दीदी के जाने से देश ही नहीं पूरी दुनिया में शोक की लहर। फ्रांस ने भी दी श्रद्धांजलि, इंडियन क्रिकेट टीम ने काली पट्टी बांध जताया दुख।

लता दीदी के जाने से देश ही नहीं पूरी दुनिया में शोक की लहर। फ्रांस ने भी दी श्रद्धांजलि, इंडियन क्रिकेट टीम ने काली पट्टी बांध जताया दुख।
X

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद आज पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया उन्हें विनम्रपूर्ण श्रद्धांजलि दे रही है। बता दें कि फ्रांस में भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई है। साल 2007 में फ्रांस सरकार ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ( ऑफिस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया था। लता मंगेशकर को ऐसे कई बड़े पुरस्कारों से नावाजा जा चुका है।

साल 1929 में जन्मी लता मंगेशकर ने आज 92 साल की उम्र में हम सभी को अलविदा कह दिया। उनके जाने के बाद हिंदी फिल्म जगत में हर एक्टर और सिंगर एक खालिपन महसूस कर रहा है। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी लता दीदी के घर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचें।

उनके अंतिम संस्कार की तैयारी मुंबई के शिवाजी पार्क में हो रही है। उद्धव ठाकरे खुद हर एक तैयारी का जायजा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेद्रं मोदी को लता दीदी राखी भेजा करती थीं और उनके भाषण में देश के लिए कही गई पक्तियों से भी लता मंगेशकर इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने उन पंक्तियों पर गीत भी गाया था। जो था, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, है कसम मुझे इस मिट्टी की।

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर करीब 27 दिनों से आईसीओ में भर्ती थी। आज सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली। इस दौरान सचिन तेंदुलकर भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे। लता मंगेशकर क्रिकेट की बेहद शौकीन थीं। वह हर भारतीय खिलाड़ी का सम्मान करती थीं। इसी बीच बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सभी खिलाड़ियों ने मैच से पहले हाथ में काली पट्टी बांदकर लता दीदी को श्रद्धांजलि दी और शोक जताया।

Manisha Dhindoria

Manisha Dhindoria

Editor & Reporter


Next Story