Pyara Hindustan
National

'अवैध बार' के आरोपों पर अब लीगल वार: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस, जयराम रमेश, पवन खेड़ा को भेजा लीगल नोटिस, कहा- बिना शर्त माफ़ी मांगें

अवैध बार के आरोपों पर अब लीगल वार: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस, जयराम रमेश, पवन खेड़ा को भेजा लीगल नोटिस, कहा- बिना शर्त माफ़ी मांगें
X

गोवा के 'सिली सोल्स कैफे एंड बार' को लेकर छिड़े विवाद में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अब कांग्रेस पर पलटवार किया है. कांग्रेस के उनकी बेटी पर आरोप लगाने के लिए उन्होंने कानूनी नोटिस भेजा है. स्मृति ईरानी की ओर से उनके वकील ने कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस के नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेटा डिसूजा को नोटिस भेजा है. साथ ही बिना किसी शर्त माफ़ी मांगने और आरोपों को वापिस लेने के लिए कहा है।

बता दे, कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्रीय मंत्री का परिवार गोवा का ये बार चलाता है और शराब का लाइसेंस लेने के लिए इस बार ने फर्जीवाड़ा किया है. कांग्रेस ने प्रेस कान्फ्रेंस कर इस पूरे मामले पर स्मृति ईरानी की सफाई मांगी थी. शनिवार शाम में केन्द्रीय मंत्री ने इन आरोपों का करारा जवाब दिया था. स्मृति ईरानी ने कहा-मेरी बेटी कॉलेज की स्टूडेंट है और वो कोई बार नहीं चलाती है. कांग्रेस ने एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया है. उस लड़की का दोष यह है कि उस लड़की की मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को कानूनी नोटिस भेजने का ऐलान भी किया था. .

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story