Pyara Hindustan
National

Kanpur clash Update: कानपुर झड़प मामलें में मुख्य आरोपी समेत सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Kanpur clash Update: कानपुर झड़प मामलें में मुख्य आरोपी समेत सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Kanpur clash Update: कानपुर झड़प मामलें में मुख्य आरोपी समेत सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
X

कानपुर झड़प मामले में सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दे की कानपूर में हुई झड़प को लेकर कानुपर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कहा था की कल कानपुर में कुछ लोगों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की थी जिस पर कार्रवाई करते हुए हमने स्थिति को काबू में किया। हमने 18 लोगों को गिरफ़्तार किया है। पूरे मामले में 3 FIR दर्ज़ कि गई। हमें सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी शहर छोड़कर निकल गए हैं.सभी अभियुक्त मुकदमा दर्ज़ होने के बाद और गिरफ़्तारी से बचने के लिए लखनऊ में एक न्यूज़ चैनल के यूट्यूब ऑफिस में जाकर छिप गए थे। इनके पास से 6 मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं जिसकी जांच कराई जा रही है.इनके बैंक खातों का विश्लेषण किया जाएगा कि कहीं यह अन्य PFI या अन्य किसी संस्था से सम्बंधित तो नहीं है, इसकी जांच कराई जा रही है। इनको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और 14 दिन की रिमांड मांगी जाएगी। इन्होंने अब तक 5-6 लोगों के नाम बताए हैं

इन सब के ख़िलाफ़ गैंगस्टर और NSA एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्तियों को ज़ब्त किया जाएगा। कल 18 लोगों की गिरफ़्तारी हुई थी और आज 6 लोगों को गिरफ़्तार किया है.आरोपियों के नेटवर्क को नष्ट करने और उनके मोबाइल की जांच के लिए एक SIT टीम गठित की गई है। इन टीमों का गठन इस मामले में जांच की प्रगति तय करेगा। बता दे की कानपुर में राष्ट्रपति और पीएम मोदी के दौरे के बीच दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी और जम कर पत्थरबाज़ी की गई थी। कानपुर के परेड चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में दुकानों को बंद कराने की कोशिश की। जब दूसरे समुदाय के दुकानदारों ने विरोध किया, तो पत्थरबाजी शुरु हो गई।


Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story