Pyara Hindustan
National

शराब घोटाले में फंसी केजरीवाल सरकार ने लागू की पुरानी आबकारी नीति, BJP ने कहा घबरा कर पुरानी नीति लागू की

शराब घोटाले में फंसी केजरीवाल सरकार ने लागू की पुरानी आबकारी नीति, BJP ने कहा घबरा कर पुरानी नीति लागू की
X

दिल्ली में नई आबकारी नीति घोटाले में फंसी केजरीवाल सरकार ने आज से दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति लागू कर दी है। जिसके बाद से प्राइवेट शराब दुकानें दिल्ली में आज से बंद हो गई है। अब सिर्फ सरकारी ठेके पर ही शराब उपलब्ध होगी। आबकारी विभाग ने दावा किया है कि शहर में शराब के 300 ठेके तैयार कर दिए गए हैं।

जिसके बाद एक बार फिर से बीजेपी इस पुरानी नीति को लागू करने को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा और लिखा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने माना उन्होंने अपने उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किया शराब घोटाला .. इसलिए अब घबरा कर पुरानी शराब नीति लागू की.. अब पकड़े गए ..खुद को खुद ही दी गयी क्लीन चिट खुद ही की कैन्सल!

बता दें कि पहले से ही नई आबकारी नीति को लेकर बीजेपी केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। बीजेपी नई शराब नीति में घोटाले का आरोप लगा रही है और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बर्खास्त करने की मांग कर रही है। लेकिन अब पुरानी नीति के लौटने के बाद भी दोनो पार्टियों के बीच यह घमासान खत्म होता नजर नहीं आ रहा है।

Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story