Pyara Hindustan
National

बिजली सब्सिडी देने के मामले में अनियमितिता का केजरीवाल सरकार पर लगा आरोप , दिल्ली LG ने दिए जांच के आदेश,मुख्य सचिव से 1 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

बिजली सब्सिडी देने के मामले में अनियमितिता का केजरीवाल सरकार पर लगा आरोप , दिल्ली LG ने दिए जांच के आदेश,मुख्य सचिव से 1 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

बिजली सब्सिडी देने के मामले में अनियमितिता का केजरीवाल सरकार पर लगा आरोप , दिल्ली LG ने दिए जांच के आदेश,मुख्य सचिव से 1 हफ्ते में  मांगी  रिपोर्ट
X

केजरीवाल सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। अब केजरीवाल सरकार के खिलाफ दिल्ली LG ने नई चिट्ठी लिखी है। दिल्ली में BSES को बिजली सब्सिडी देने के मामले में अनियमितिता का केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा है जिसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल VK सक्सेना ने बिजली सब्सिडी में अनियमितता की जांच के आदेश दे दिए और मुख्य सचिव से 1 हफ्ते में जांच रिपोर्ट मांगी है। उपराज्यपाल द्वारा एक और जांच के आदेश देने की खबर सामने आते ही बीजेपी ने केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने केजरीवाल से पूछा की आम जनता से वसूले गए 49636 करोड़ आखिर क्यों?

उन्होंने टवीट कर लिखा कभी जवाब भी दे अरविंद केजरीवाल जी … कहाँ गए करोड़ों रुपये जो जनता से तो लिये पर बिजली कंपनियों को AAP ने बाँट दिए, सब्सिडी और अन्य चार्ज के नाम पर.वही बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह ने लिखा की केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बिजली सब्सिडी देने के नाम पर अरबों रूपये बिजली कंपनियों से कमीशन खाने का घोटाला किया, इतना धन अर्जित कर केजरीवाल का घर भरने के लिए अरविंद को अपने मंत्री सत्येंद्र जैन पर गर्व है, ये वही मंत्री है जो हवाला कारोबार में इस समय जेल में बंद है

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story