Pyara Hindustan
National

नई मुश्किल में फंसे केजरीवाल, सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास का होगा CAG ऑडिट, वित्तीय गड़बड़ी की जांच की तैयारी

नई मुश्किल में फंसे केजरीवाल, सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास का होगा CAG ऑडिट, वित्तीय गड़बड़ी की जांच की तैयारी
X

सीएम अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास की मरम्मत में हुए खर्च का CAG स्पेशल ऑडिट करेगा. उपराज्यपाल वीके सक्सेना की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने CAG से स्पेशल ऑडिट कराने की मंजूरी दी है. उपराज्यपाल सचिवालय ने 24 मई 2023 को मुख्यमंत्री के घर की मरम्मत में हुए खर्च को लेकर गंभीर वित्तीय अनियमितता और नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था.

इससे पहले 27 अप्रैल को मीडिया रिपोर्टस के आधार पर उपराज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी को मामले में जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था. सूत्रों के मुताबिक चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट में मुख्यमंत्री आवास की मरम्मत में प्रथम दृष्टया खामियां पाई गई थीं.

इसके पहले बीजेपी ने दावा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइन्स स्थित सरकारी आवास में मरम्मत के नाम पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. बीजेपी ने इतनी बड़ी राशि घर में खर्च किए जाने पर अरविंद केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की भी मांग की थी.

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story