Pyara Hindustan
National

केजरीवाल ने शीशमहल मामले में भ्रष्टाचार की जांच करने वाले IAS अफसर YVVJ राजशेखर को पद से हटाया

केजरीवाल ने शीशमहल मामले में भ्रष्टाचार की जांच करने वाले IAS अफसर YVVJ राजशेखर को पद से हटाया

केजरीवाल ने शीशमहल मामले में भ्रष्टाचार की जांच करने वाले IAS अफसर YVVJ राजशेखर को पद से हटाया
X

सुप्रीम कोर्ट से अधिकारियों की ट्रांसफर -पोस्टिंग की पावर मिलते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शीशमहल की जांच करने वाले IAS अफसर को पद से हटाया दिया।केजरीवाल ने शीशमहल मामले में भ्रष्टाचार की जांच कर रहे विशेष सचिव YVVJ राजशेखर से सारा काम वापस लेने का आदेश भी दिया ,जिसके बाद केजरीवाल के फ़ैसले पर बीजेपी ने सवाल उठाया है.बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने लिखा की अफ़सरों को ट्रांसफ़र करने की पॉवर मिलते ही सबसे पहले करप्शन की जाँच करने वाले अफ़सरों को ही हटाने का ऑर्डर दे दिया केजरीवाल जी ने जो विजिलेंस के अफ़सर शराब घोंटालें और अवैध बंगले की जाँच कर रहे थे उनको हटाने का निर्णय शर्मनाक है.

वही बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिखा की केजरीवाल जी की प्रतिशोध की रणनीति,दिल्ली सरकार ने सतर्कता सचिव, YVVJ राजशेखर के स्थानांतरण का आदेश दिया, जो शराब घोटाले और केजरीवाल जी के ₹45 करोड़ के आवास में कथित अनियमितताओं की जांच में शामिल थे।घटिया हथकंडों से सच सामने आने से नहीं रुकेगा

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story