Pyara Hindustan
National

खालिस्तानी संगठन Sikhs For Justice पर मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, SFJ से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स को किया ब्लॉक

खालिस्तानी संगठन Sikhs For Justice पर मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, SFJ से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स को किया ब्लॉक
X

खालिस्तान का समर्थन करने वाले बैन आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस पर मोदी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सिख फॉर जस्टिस से जुड़े ऐप्स, वेबसाइटों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि लगातार 'सिख फॉर जस्टिस' के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू वीडियो जारी कर भारत में लोगो को भड़काने और देश में जहर घोलने का काम कर रहे है। किसान आंदोलन से लेकर पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक का मामला हो या फिर हिजाब विवाद हर बार वीडियो जारी कर अपने एजेंडा को भारत में कामयाब करने की कोशिश करता रहा है।

लेकिन अब केंद्र सरकार ने खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने संगठन के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले 'पंजाब पॉलिटिक्स टीवी' के ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। सरकार ने बताया है कि खुफिया इनपुट के आधार पर यह चैनल पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए ऑनलाइन मीडिया का उपयोग करने का प्रयास कर रहा था। इसके बाद मंत्रालय ने 'पंजाब पॉलिटिक्स टीवी' के डिजिटल मीडिया संसाधनों को ब्लॉक करने के लिए 18 फरवरी को आईटी नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया।

बता दें कि यह तमाम वो प्लेटफॉर्म है जिसके जरिये चुनावो के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। 18 फरवरी को 'सिख फॉर जस्टिस' के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर पंजाबी सिंह और एक्टर दीप सिद्धू की मौत को राजनीतिक हत्या बताया था। वीडियो में उसने आरोप लगाया था कि दीप सिद्धू की हत्या भारत सरकार ने कराई है। इसके बाद खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए थे। खालिस्तानी आतंवादी के फेसबुक वीडियो के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद अब खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।

















Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story