राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर भड़के कानून मंत्री किरेन रिजिजू,कहा -भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोल रहे राहुल
राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर भड़के कानून मंत्री किरेन रिजिजू,कहा -भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोल रहे राहुल

राहुल गाँधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस की जहा वो कहते नज़र आए की राहुल गांधी भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोल रहे है. उन्होंने आगे कहा की राहुल गांधी विदेश में जाकर देश को गाली दे रहे हैं, इस देश के नागरिक होने के नाते हम राहुल के इस हरकत पर चुपचाप नहीं बैठ सकते हैं. अगर राहुल गांधी कुछ कहते हैं और इससे कांग्रेस को परेशानी होती है, तो इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन अगर वह हमारे देश को बदनाम करता है, तो इस देश के नागरिक के रूप में, हम चुप नहीं रह सकते हैं, राहुल गांधी को अपने लंदन सेमिनार में जो कहा उसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने हमारे लोकतंत्र, न्यायपालिका और देश का अपमान किया है।
VIDEO | "If Rahul Gandhi destroys Congress, it is not a matter of interest for us. If he tries to hurt the country, being the citizen of this country, we cannot remain silent," says Union Minister @KirenRijiju on Rahul Gandhi's 'democracy' remarks during his UK visit. pic.twitter.com/uOIQXPPU8O
— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2023
हमें अपने देश के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। राहुल गांधी को देश का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है। वह जो भी बोलते हैं, अपनी ही पार्टी को नुकसान पहुंचाते हैं।सिर्फ इसलिए कि देश ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें देश के बारे में बुरा बोलने का अधिकार मिल गया है । यह उन्हें एक विदेशी भूमि पर संसद का अपमान करने, लोकतंत्र का अपमान करने का अधिकार नहीं देता है।अगर कांग्रेस पार्टी को लगता है कि हमारे देश का अपमान करना कोई गंभीर बात नहीं है, तो वह संसद में लोगों के एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने के लायक नहीं है।
If the Congress Party feels that insulting our nation is nothing serious then it doesn't deserve to be representing a section of the people in the Parliament.
— BJP (@BJP4India) March 16, 2023
- Shri @KirenRijiju pic.twitter.com/VqdKFABwMC