Pyara Hindustan
National

कॉलेजियम विवाद के बीच कानून मंत्री किरेन रिजिजू का बड़ा बयान,कहा -जज चुनाव में खड़े नहीं होते,लोग जजों को नहीं चुनते ,इसलिए बदल नहीं सकते

कॉलेजियम विवाद के बीच कानून मंत्री किरेन रिजिजू का बड़ा बयान,कहा -जज चुनाव में खड़े नहीं होते,लोग जजों को नहीं चुनते ,इसलिए बदल नहीं सकते

कॉलेजियम विवाद के बीच कानून मंत्री किरेन रिजिजू का बड़ा बयान,कहा -जज चुनाव में खड़े नहीं होते,लोग जजों को नहीं चुनते ,इसलिए बदल नहीं सकते
X

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कॉलेजियम को लेकर हो रही बहस के बीच एक बड़ा बयान दिया दिया है. उन्होंने कहा कि जजों को एक बार जज बनने के बाद आम चुनाव का सामना नहीं कर पड़ता है.जनता जजों, उनके फैसलों और जिस तरह से वे न्याय देते हैं, और अपना आकलन करते हैं, उसे जनता देख रही है.सोशल मीडिया के इस युग में, कुछ भी नहीं छुपाया जा सकता है.कानून मंत्री ने अपने CJI को लिखे पत्र का जिक्र करते हुए कहा की मैंने CJI को एक पत्र लिखा, जिसके बारे में किसी को नहीं पता था। पता नहीं किसे कहां से पता चला और खबर बना दी कि क़ानून मंत्री ने CJI को पत्र लिखा कि कॉलेजियम में सरकार का प्रतिनिधि होना चाहिए।

इस बात का कोई सर पैर नहीं।मैं कहां से उस प्रणाली में एक और व्यक्ति डाल दुंगा।कानून मंत्री ने आगे कहा की भारत में लोकतंत्र सिर्फ जीवित ही नहीं बल्कि मजबूती से आगे चले उसके लिए एक मज़बूत और आज़ाद न्यायपालिका का होना जरूरी है। न्यायपालिका की आज़ादी को कमज़ोर या उसके अधिकार, सम्मान और गरिमा को कम करेंगे तो लोकतंत्र सफल नहीं होगा।

Anjali Mishra

Anjali Mishra

News Anchor & Reporter


Next Story