Pyara Hindustan
National

शेयर मार्केट में गिरावट के बीच LIC ने अडानी पर बड़ा दांव लगाना जारी रखा, शेयरों में गिरावट के बावजूद दोगुना रिटर्न

शेयर मार्केट में गिरावट के बीच LIC ने अडानी पर बड़ा दांव लगाना जारी रखा, शेयरों में गिरावट के बावजूद दोगुना रिटर्न
X

जीवन बीमा निगम (LIC) अडानी समूह की प्रमुख फर्म में और निवेश कर रही है। फर्जीवाड़े के आरोपों के बाद समूह की कंपनियों शेयरों में भारी गिरावट के बावजूद बीमा कंपनी फायदे में है। शेयर बाजार के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। एलआईसी के पास अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन में नौ फीसद, अडानी ट्रांसमिशन में 3.7 फीसद, अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.3 फीसद और अडानी टोटल गैस लिमिटेड में छह फीसद शेयर हैं।

बता दे, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने एईएल के 20,000 करोड़ के एफपीओ में एंकर निवेशक के तौर पर 300 करोड़ रुपये निवेश करके 9,15,748 शेयर खरीदे हैं। एलआईसी ने एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों में से पांच फीसद शेयर खरीदे। एईएल में एंकर निवेशक के तौर पर 33 संस्थागत निवेशकों ने कुल 5,985 करोड़ रुपये का निवेश किया। एलआईसी की पहले ही एईएल में 4.23 फीसद हिस्सेदारी है।

शेयरों में गिरावट के बावजूद दोगुना रिटर्न

बता दे, शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक एलआईसी ने पिछले कुछ सालों में अडानी के शेयरों में 28,400 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अमेरिकी निवेश कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले इन शेयरों की कीमत 72,000 करोड़ रुपये थी। अडानी ग्रुप की कंपनियों में एलआईसी के मौजूदा शेयरों की कीमत गिरकर 55,700 करोड़ रुपये रह गई है, लेकिन फिर भी वह वास्तविक निवेश से 27,300 करोड़ रुपये ज्यादा हैं।

Rani Gupta

Rani Gupta

News Reporter


Next Story