Pyara Hindustan
National

लुधियाना ब्लास्ट केस में बड़ी कामयाबी, SJF के प्रमुख सदस्य जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी से किया गया गिरफ्तार

लुधियाना ब्लास्ट केस में बड़ी कामयाबी, SJF के प्रमुख सदस्य जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी से किया गया गिरफ्तार
X

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस में सुरक्षा एजेंसियो को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सिख फॉर जस्टिस यानि एसएफजे के एक प्रमुख सदस्य जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी से गिरफ्तार किया गया है। लुधियाना बम धमाके की शुरूआती जांच में ही मुल्तानी का नाम सामने आ गया था। बड़ा खुलासा हुआ है कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा के जरिए लुधियाना बम धमाके की साजिश रची थी। खबर है कि मुल्तानी से पूछताछ के लिए भारतीय जांच एजेंसियां जल्द ही जर्मनी जा सकती हैं। लुधियाना धमाके के लिए पंजाब पुलिस के बर्खास्त हेड कॉन्स्टेबल गगनदीप सिंह को जरिया बनाया गया।


२३ दिसंबर को लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में हुए धमाके में पंजाब पुलिस के बर्खास्त हेड कॉन्स्टेबल गगनदीप मारा गया। जिसके बाद पंजाब पुलिस के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपध्याय ने बड़ा दावा किया था कि धमाके करने वाला गगनदीप सिंह आतंकियो के संपर्क में था। पूरा नेकस्स किस तरह से काम कर रहा था इस बात की जानकारी डीजीपी की ओर से दी गई।

लेकिन अब शुरुआती जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि मुल्तानी दिल्ली और मुंबई में भी धमाके की साजिश रच रहा था। इसके अलावा रणनीति यह भी तैयार की गई थी कि चुनावो से पहले पंजाब को अस्थिर किया जाए। जांच में यह भी सामने आया कि मुल्तानी ने किसान आंदोलन को अशांत करने के लिए किसान नेता बलबीर राजेवाल पर हमले की भी साजिश रची थी। इस मामले में पुलिस ने फरवरी में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक जीवन सिंह को मुल्तानी ने ही अलगाववादी गतिविधियों में शामिल किया था। मुल्तानी ने जीवन से सोशल मीडिया पर संपर्क किया और किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल को निशाना बनाने का जिम्मा सौंपा।

फिलहाल इस पूरे कोर्ट ब्लास्ट केस में केंद्र सरकार की अपील पर उसे गिरफ्तार किया गया। मुल्तानी पर खालिस्तान समर्थक होने के साथ पाकिस्तान के जरिए पंजाब बॉर्डर से भारत में हथियार और नशा तस्करी करवाने के भी आरोप हैं।


उसने पाक खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा के जरिए लुधियाना बम धमाके की साजिश रची थी। रिंदा A+ कैटेगिरी का गैंगस्टर है। वह पंजाब के अलावा महाराष्ट्र, चंडीगढ़, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में भी वांटेड है। उसके खिलाफ 10 मर्डर, 6 अटेंप्ट टु मर्डर और 7 डकैती के अलावा आर्म्स एक्ट, फिरौती, ड्रग तस्करी समेत संगीन जुर्म के 30 केस दर्ज हैं।


Shipra Saini

Shipra Saini

News Anchor


Next Story